आगरा क्लब में खड़ी मारुति वैन में आग

आगरा, 22 मार्च। छावनी क्षेत्र में स्थित आगरा क्लब परिसर में खड़ी मारुति वैन मंगलवार की आधी रात आग से पूरी तरह जल गई। वैन मालिक को सुबह सात बजे आग की सूचना मिली। मालिक का आरोप है कि साजिश के तहत उसके ही सगे-संबंधी ने आग लगाई है।
सदर के नैनाना ब्राह्मण स्थित नगला करन सिंह निवासी बृज मोहन आगरा क्लब में माली का काम करते हैं। बृज मोहन ने बताया कि वह मंगलवार की रात को अपनी वैन क्लब परिसर में खड़ी कर गए थे। सुबह सात बजे उन्हें वैन में आग लगने की जानकारी मिली। फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल ने वैन में लगी आग बुझाई।
बृजमोहन ने पुलिस को बताया कि उनका सगे-संबंधी से विवाद चल रहा है। उसने गाड़ी में आग लगाने की धमकी दी थी। वैन में साजिश के तहत आग लगाई गई है। पुलिस घटना की तह तक जाने के प्रयासों में जुटी है।
_________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments