खबरें आगरा की.........
आगरा। गुरुवार की सुबह डूब रहे बच्चे को बचाने यमुना में कूदा किशोर गहरे पानी में जाने से डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने का प्रयास कर रही है।
मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का है। यहां का रहने वाला यशपाल (16 वर्ष) गुरुवार की सुबह कैलाश मंदिर के पीछे यमुना किनारे की तरफ गया था। यहां एक बच्चा नहा रहा था। अचानक वह डूबने लगा। बच्चे को डूबता देख यशपाल ने खुद की जान की परवाह न करते हुए यमुना में छलांग लगा दी।
यशपाल ने बच्चे को तो बचा लिया लेकिन निकलते समय उसका पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में चला गया और संभल न सका। इससे वह डूब गया। बाहर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग भागकर पहुंचे। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने पुलिस व परिजन को सूचना दी।
सूचना पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। परिजन ने कहा कि सूचना देने के बाद भी रेस्क्यू टीम घंटों बाद पहुंची। घटना से गांव में मातम छा गया।
_____________________________
आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र में स्थित पोइया चौराहे पर अचानक से दो पहिया वाहन गिरने लगे। यह देखकर आसपास खड़े लोग सकते में आ गये। उन्होंने गिरे हुए लोगों को उठाया और किनारे पर बैठाया। एक बाइक सवार को जब लोग संभालने में जुटे हुए थे। इसी दौरान दूसरी भी बाइक उसी स्थान पर गिर पड़ी। धीरे-धीरे बाइकों के गिरने का क्रम बढ़ता चला गया। लोगों को समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर क्या हो रहा है। कई चार पहिया वाहन भी इस दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गए हैं और कई लोगों के चोट भी आई है।
खंदौली क्षेत्र के पोईया चौराहे पर पोईया चौकी के सामने राधारमण कोल्ड स्टोर मौजूद है। जिसमें मटर बनाने का काम किया जाता है। मटर बनने के बाद जो पानी कोल्ड स्टोर से निकलता है वह आगरा हाथरस हाईवे पर आ जाता है। जिसकी वजह से पूरी सड़क उस पानी से भीग जाती है। लोगों का कहना है कि इस पानी में चिकनाई होती है। जिसकी वजह से भीगी हुई सड़क से जब दो पहिया वाहन निकलते हैं। तो सड़क पर स्लिप हो जाते हैं। जिसकी वजह से उस पर बैठे हुए कई लोग घायल भी हो जाते हैं और उन्हें चोट भी लग जाती है।
ऐसा ही गुरुवार को पोइया चौराहे पर हुआ। सड़क से निकलने वाले दोपहिया वाहन अचानक से एक-एक कर चौराहे के पास गिरने लगे। लोग एक वाहन चालक को संभालते तब तक दूसरा गिर जाता। इस दौरान सामने से आ रही एक कार में बाइक फिसल कर टकरा गई। जिससे कार भी क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर बैठी एक बच्ची भी घायल हो गई। क्षेत्रीय लोगों ने बड़ी दुर्घटना की आशंका के चलते दोनों तरफ के वाहनों को रोक दिया। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर पानी डालकर सड़क को साफ कराने में जुट गई। इस दौरान आगरा हाथरस रोड पर जाम भी लग गया।
_____________________
आगरा। होली के हुड़दंग में कई लोगों के साथ दुर्घटनाएं भी सामने आईं। बुधवार को गुरु का ताल फ्लाईओवर पर तेज गति से आ रही एक कार अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित होने की वजह से कार पलट गई और डिवाइडर पर चढ़ गई। कार पलटते देख पास में मौजूद राहगीर भी बचाव कार्य के लिए दौड़ पड़े। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि कार में बैठे हुए दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
कार नंबर यूपी 80 ई वाई 0467 गुरु का ताल चौराहे से फ्लाईओवर होते हुए भावना स्टेट की तरफ जा रही थी। अचानक से कार अनियंत्रित हो गई और पलट कर डिवाइडर पर चढ़ गई ऐसे में कार में बैठे 2 लोग घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार तेज रफ्तार से आ रही थी। उनका कहना है कि शुक्र है कि कार की चपेट में कोई और राहगीर नहीं आया। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद कार को सड़क किनारे किया।
__________________
आगरा, सात मार्च । न्याय प्रियों को किसी भी प्रकार से संघर्ष करने की जरूरत नहीं है। देश व उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार प्रत्येक नागरिक के हितों को सुरक्षित करने में जुटी है। समाज में सामाजिक, समरसता का माहौल है। यह विचार उत्तर क्षेत्र के विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल ने व्यक्त किए। वह नरसी विलेज राज दरबार स्पेसेस में 'रंग बरसे' होली मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ऐसे पारम्परिक सामूहिक कार्यक्रमों से भावी पीढ़ी को सीख मिलती है। उन्होंने मातृशक्ति का आह्वान किया कि ऐसे ही सनातन संस्कृति से जुड़े सभी पर्व और त्योहारों को मिल जुलकर मनाएं।
अमित वार्ष्णेय ने सभी के प्रति आभार जताया। साधना राना, अंकिता, रजनी, डॉ. विजय वीरसिंह, डॉ. यू.के. शर्मा, योगेश कुमार गुप्ता, अखिलेश यादव, उमेश अग्रवाल, रमेश राय, मनीष, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
_________________________
Post a Comment
0 Comments