राष्ट्रीय सेमिनार में जुटेंगे देशभर के उद्यमी

आगरा, 14 मार्च। एमएसएमई विकास कार्यालय पर 18 मार्च को एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की मार्केटिंग पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के उद्यमी भाग लेंगे और विशेषज्ञों से एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की मार्केटिंग के गुर सीखेंगे। इस राष्ट्रीय सेमिनार के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए मीडिया ब्रीफिंग एवं पोस्टर विमोचन कार्यक्रम मंगलवार को संस्कृति भवन में किया गया।
उप निदेशक बृजेश कुमार यादव ने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय की प्रोक्योरमेंट एवं मार्केटिंग योजना के अंतर्गत उद्यमियों को विपणन क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही एमएसएमई मंत्रालय एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं, सिडबी एवं भारतीय स्टेट बैंक की एमएसएमई वित्त योजनाओं के बारे में कैंपस में स्टैंडी लगाकर सूचित किया जाएगा।
सेमिनार संयोजक डॉ. मुकेश शर्मा सहायक निदेशक के अनुसार सेमिनार के उद्घाटन सत्र में कश्मीरी लाल अखिल भारतीय संगठन स्वदेशी जागरण मंच मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद होंगे। साथ ही तकनीकी सत्र में एमएसएमई उद्यमियों को गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस जेम पोर्टल के माध्यम से सरकारी खरीद प्रक्रिया में भागीदारी ई-कॉमर्स एवं डिजिटल मार्केटिंग, निर्यात विपणन केंद्र एवं राज्य सरकारों की एमएसएमई विपणन में सहायक योजनाओं के बारे में विषय विशेषज्ञ उधमियों को प्रस्तुति देंगे। संस्कृति भवन में सेल्फी प्वाइंट, पंजीकरण, एमएसएमई चैंपियंस पोर्टल हेल्प डेस्क भी लगाए जाएंगे।
पोस्टर विमोचन में एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक नेपाल सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक कुमार गौतम, अन्वेषक सीडीओ सुशील कुमार, एसबीआई मुख्य प्रबंधक इंद्रजीत राना, मैनेजर सिडबी आकाश वर्मा, एनएसआइसी एससी-एसटी हब प्रबंधक पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, एनएसआइसी शाखा प्रबंधक समीर अग्रवाल, एनसीआईसी केटीआर सिंह,  अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments