पिचकारियों और रंगों की दुकानों पर भीड़
आगरा, 07 मार्च। होली के मौके पर शहर के बाजार गुलजार हैं। शहर के हर बाजार में होली की दुकानों पर रौनक देखने को मिल रही है। त्योहार को देखते हुए पक्की दुकानों के अलावा बड़ी संख्या में अस्थाई दुकानें भी लगी हुई हैं और इन दुकानों पर सुबह से भीड़ उमड़ रही है।
होली के मौके पर बाजारों में केमिकल वाले कलर्स की बिक्री पिछले वर्ष के मुकाबले और घट गई है। अधिकतर युवा हर्बल कलर खरीदते नजर आए। चीनी आइटम की डिमांड कम हुई है। मेड इन इंडिया आइटमों की डिमांड बढ़ रही है। लोग केमिकल युक्त रंगों की खरीदारी करने से बच रहे हैं। सेंटेड हर्बल अबीर, गुलाल आदि खूब बिक्री हो रही है। रंगों के गिफ्ट पैक लोग खूब खरीद रहे हैं। कई ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग में भी हर्बल कलर अलग-अलग रेंज उपलब्ध हैं।
दुकानदार जतिन कुमार ने बताया कि इस बार फॉग गन मार्केट में नई आई है। गन के अंदर बैटरी है। गन का ट्रिगर दबाने पर आतिशबाजी की तरह फॉग निकलता है। येआइटम युवाओं को पसंद आ रहे हैं। छोटे बच्चों में मैजिक आइस आइटम अधिक पसंद की जा रही है। इसे पानी में घोलने पर कलर्स आइस की शक्ल में दिखते हैं।
पिचकारी, टंकी, कलर स्प्रे, मोदी गन जैसे आइटम 25 रुपए से लेकर एक हजार रुपये तक में बेचे जा रहे हैं। बच्चे राफेल गन, प्रेशर गन, कलर स्प्रे आदि भी खरीद रहे हैं।
दुकानों पर पिचकारी और गन के अलावा इस बार भी मोदी मुखौटा की डिमांड अधिक है। एकदुकानदार गुल्लू ने बताया कि टोपी, मूंछें खरीदने के के साथ युवा मोदी मुखौटा भी खरीद रहे हैं। कुछ युवा शेर और राक्षस, तांत्रिक का मुखौटा भी पसंद कर रहे हैं। टोपियां 50 रुपये से लेकर 100 रुपये की रेंज में बिक रही हैं। मूंछ 10 से 15 रुपये तक की बाजार में मिल रही हैं।
_______________________
Post a Comment
0 Comments