कानपुर में भयावह अग्निकांड, 800 दुकानें जली, दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान

कानपुर, 31 मार्च। यहां बांसमंडी स्थित एआर टावर में देर रात 1.30 बजे शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से छह कॉम्प्लेक्स की करीब आठ सौ दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गईं। आग से करीब दो हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरा प्रशासन हरकत में आ गया। सेना, एयरफोर्स, पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मोर्चा संभाला।
कानपुर, उन्नाव, लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों की पचास से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। होलसेल मार्केट में लगी आग 12 घंटे बाद भी नहीं बुझाई जा सकी। कॉम्प्लेक्स में रुके एक शख्स के मिसिंग होने की जानकारी सामने आई है।
आग सबसे पहले एआर टावर में दुकानों के बाहर रखे सामान में लगी। तेज हवाओं के कारण आग ने पल भर में ही कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पूरा तीन मंजिला टावर धधकने लगा। इसके बाद आग हमराज कॉम्प्लेक्स, नफीस टावर, अर्जन कॉम्प्लेक्स, मसूद कॉम्प्लेक्स और सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स तक फैल गई। इन छह कॉम्प्लेक्स से आग की लपटें और धुआं अभी भी उठ रहा है।
नफीस टावर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है। इस टावर में भी आग लगी। आग ने बैंक को भी अपनी चपेट में ले लिया। व्यापारी रवि शंकर दुबे ने बताया कि 800 से ज्यादा दुकानें जली हैं। 
एआर टावर में रुका एक व्यक्ति लापता एआर टावर में काम करने वाले ज्ञान चंद लापता हैं। उनकी पत्नी का कहना है कि अभी उनका पता नहीं चल सका है। ज्ञान चंद से साथी ने बताया कि हम 6-7 लोग चौथे फ्लोर पर रात 12 बजे सोने गए थे। एक बजे के बाद आग लगी। आग लगने के बाद हम सभी बाहर आ गए। लेकिन, 40 साल के ज्ञान का पता नहीं चल रहा है। 
जॉइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि टीम आग बुझाने में जुटी है। कपड़े की मार्केट है तो आग तेजी से फैली। अगल-बगल लकड़ी की मार्केट है। तंग रास्ते हैं, आसपास काफी बिल्डिंग हैं। ऐसे में आग और न फैले इसका ध्यान रखा जा रहा है। कानपुर बांसमंडी में अग्निकांड के चलते करीब एक किमी का दायरा सील कर दिया गया है। कोपरगंज चौराहा, बांसमंडी चौराहा और डिप्टी पड़ाव चौराहा से बांसमंडी कपड़ा बाजार को जाने वाले सभी रास्तों को बैरिकेड कर दिया गया है।
फायर कमांडेंट अजय कुमार ने बताया कि आग अब बाकी बिल्डिंगों में नहीं फैल रही है। काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हाइड्रोलिक मशीन भी लगाई गई है। जिस फ्लोर पर पहुंचने में दिक्कत होती है, वहां हाइड्रोलिक मशीन से फायर फाइटर्स अंदर घुसे हैं। रेस्क्यू जारी है। पहले पूरी तरह आग बुझाने का प्रयास है। इसके बाद टीम अंदर जाएगी। देखा जाएगा कि कोई अंदर फंसा तो नहीं है। ये सब राहत और बचाव काम शाम तक चलता रहेगा।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments