सांसद चाहर के प्रयासों से 500 करोड़ के कार्य स्वीकृत, 1000 करोड़ के कार्य प्रस्तावित

आगरा, 18 मार्च। फतेहपुर सीकरी से सांसद एवं भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर के प्रयासों से उनके संसदीय क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों एवं पुलों के लिए 500 करोड़ से अधिक कार्य स्वीकृत हुए हैं एवं 1000 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य प्रस्तावित है।
इसके लिए सांसद चाहर ने केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। सांसद चाहर ने बताया कि संसदीय क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के लिए लाइफ लाइन स्वीकृत हुई है। पूरे क्षेत्र को एक सड़क मार्ग से जोड़ा गया है यह जनता को बड़ी उपलब्धि है किरावली से कागारौल, सैंया, इरादतनगर, शमशाबाद फतेहाबाद होकर बाह-उदीमोड़ व् इटावा तक नया मार्ग एनएचएआई द्वारा बनेगा जो राष्ट्रीय राजमार्ग 321 कहलाएगा। यह मार्ग दो चरणों में बनेगा पहले चरण में किरावली से कागारौल 15 किलोमीटर 10 मीटर चौड़ी सड़क बनेगी, जिसमें 150 करोड़ की लागत आयेगी। किरावली से बाह तक यह सड़क सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र को जोड़ेगी।
दक्षिणी बाईपास जो आगरा-दिल्ली मार्ग से आगरा-ग्वालियर मार्ग को जोड़ता है, 125 करोड़ की लागत से उसको नए सिरे से उसका पुनः निर्माण किया जाएगा। उक्त मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इनविट विभाग द्वारा 125 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इस मार्ग की निविदायें आमंत्रित कर ली गई है जिसकी अंतिम तिथि 21 मार्च, 2023 है। 
   
सांसद चाहर ने बताया कि आगरा पृथ्वीनाथ फाटक से महुअर किरावली तक 17 किलोमीटर आगरा-जयपुर मार्ग चार लेन बनेगा। कार्य योजना स्वीकृत हो गई है वर्ष 2023-24 वित्तीय वर्ष के लिए स्वीकृत किया गया है। अभी इस मार्ग का लगभग सात करोड़ की लागत से रिन्यूअल किया जाएगा।
सांसद चाहर ने बताया 4 लेन मार्ग के साथ पृथ्वीनाथ फाटक पर 4 लेन का ब्रिज बनाया जाएगा जिसकी स्वीकृति मिल गई है। इस आरओबी को 100 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा।
सांसद चाहर ने बताया कि इनर रिंग रोड फेस-3 जोकि ग्वालियर रोड से एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा यह 6 लेन रोड बनेगा- जो 7.772 किलोमीटर लम्बा है जो 151 करोड़ की लागत से बनेगा जिसकी शुरुआत 23 मार्च 2023 से होगी। 
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments