घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी 350.50 रुपये की बढ़ोतरी
नई दिल्ली, 01 मार्च। गैस कंपनियों ने होली से पहले घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दोनों के दाम बढ़ा दिए हैं। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर सीधे 50 रुपये महंगा हो गया है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में जहां 350.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर सीधे 50 रुपये महंगा हो गया है। इससे महंगाई से राहत की आस लगाए बैठी आम जनता को बड़ा झटका लगा है।
गैस कंपनियां हर महीने की पहली और 16 तारीख को गैस की कीमतें अपडेट करती हैं। पिछले महीने गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था, लेकिन इस बार मार्च की शुरुआत में ही कंपनियों ने महंगाई का बम फोड़ दिया है। पिछले काफी वक्त से जनता महंगाई की मार से त्रस्त है। पेट्रोल-डीजल के दाम पहले से ही आसमान पर हैं और मोदी सरकार के कार्यकाल में एलपीजी सिलेंडर भी लगातार महंगा होता जा रहा है। आम आदमी को उम्मीद थी कि बजट में उसे महंगाई से मुक्ति दिलाने के कुछ प्रावधान हो सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उल्टा गैस कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाकर उसके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है।
इस बढ़ोत्तरी के साथ पूरे देश में सिलेंडर महंगा हो गया है. अब तक दिल्ली में 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 1053 रुपये में मिलता था, जो अब 1103 रुपये का हो गया है। 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये हो गई है। नई दरें आज एक मार्च से प्रभावी हो गई हैं।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments