बूढ़ी मां को स्ट्रेचर पर लेकर 1100 किमी दूर से ताज का दीदार कराने पहुंचा
आगरा, 20 मार्च। एक आधुनिक श्रवण कुमार अपनी मां की इच्छा पूरा करने के लिए सोमवार को ग्यारह सौ किलोमीटर दूर से स्ट्रेचर पर लेकर ताजमहल का दीदार कराने पहुंचा।
गुजरात के कच्छ जिले के मुंदरा कस्बा निवासी इब्राहिम अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए ताजमहल लेकर पहुंचे। इब्राहिम ने बताया कि उनकी मां रजिया बेन 32 वर्ष से कमर की समस्या ग्रसित हैं। वह व्हीलचेयर पर हैं। उनके लिए विशेष रूप से स्ट्रेचर बनवाया गया है।
यहां उन्होंने स्ट्रेचर पर लेटे-लेटे ही ताजमहल का दीदार किया। ताज देखने के बाद वह खुश हो गईं। उन्होंने अपने बेटे और बहू के साथ-साथ ताजमहल में तैनात स्टाफ द्वारा किए गए सहयोग की सराहना की। इब्राहीम ने बताया कि उनकी मां के कमर का ऑपरेशन हुआ था। लेकिन, ऑपरेशन सफल नहीं हुआ। वह पिछले 32 वर्षों से इसी अवस्था में हैं। यहां तक की वह बैठ भी नहीं पाती हैं। इस पर उन्होंने व्हीलचेयर पर स्ट्रेचर को फिट कराया। वह कहीं भी जाते हैं तो उन्हें स्ट्रेचर पर ही ले जाते हैं। सोमवार को वह अपनी मां को ताजमहल दिखाने के लिए लेकर पहुंचे। यहां पुरातत्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें ताज दिखाने में काफी मदद की। सभी लोगों ने बेटे की तारीफ की।
Post a Comment
0 Comments