योगेन्द्र उपाध्याय की सफाई, शाहजहां पार्क नहीं, जोनल पार्क का नाम बदलने को कहा
आगरा, 20 फरवरी। शाहजहां पार्क का नाम बदले जाने की चर्चाओं के बीच प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सफाई दी है कि उन्होंने शाहजहां पार्क नहीं, बल्कि ताजनगरी फेस -2 में 19 एकड़ में बने जोनल पार्क का नाम "गीता-गोविंद वाटिका" करने का प्रस्ताव दिया है।
गौरतलब है कि योगेंद्र उपाध्याय ने सोमवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों संग बैठक की थी। बैठक के बाद शाहजहां पार्क का नाम बदलने का प्रस्ताव देने की चर्चा सामने आई। इसको लेकर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और आगरा दक्षिण विधानसभा विधायक योगेंद्र उपाध्याय ने आज मंगलवार को उन्होंने लखनऊ से बात करते हुए कहा कि बैठक में उन्होंने ताजनगरी में 19 एकड़ में बने जोनल पार्क का नाम गीता गोविंद वाटिका बनाने का प्रस्ताव दिया था। बाद में, उनके जनसंपर्क अधिकारी ने भी इस बारे में स्पष्टीकरण जारी किया।
उपाध्याय ने कहा कि शाहजहां पार्क का नाम बदलकर दशकों पहले विक्टोरिया पार्क और उसके बाद मोतीलाल नेहरू पार्क किया जा चुका है। उनका सुझाव जोनल पार्क के लिए था।
उपाध्याय ने कहा कि उनका सुझाव है कि पार्क में श्रीकृष्ण युगीन पेड़ पौधे वनस्पतियों रोपित किए जाएं। डेढ़ एकड़ के भूखंड पर वृंदावन की तर्ज पर वृंदा (तुलसी) की सभी प्रजातियों के पौधे लगाए जाएं। इससे जहां एक ओर वृंदावन की छटा प्रदर्शित होगी, वहीं पर्यावरण को लाभ मिलेगा। उसी जोनल पार्क में डेढ़ - दो एकड़ में मुक्त आकाशीय मंच निर्मित कर रात्रि में कृष्ण लीलाओं का मंचन, कृष्ण लीलाओं के चित्र और मूर्तियां तथा गीता के उपदेशों के चित्र अधिष्ठापित कर उसे विकसित किए जाने का प्रस्ताव दिया था।
___________________
Post a Comment
0 Comments