खबरें आगरा की..........
आगरा, 23 फरवरी। उप श्रम आयुक्त दीप्तिमान भट्ट का कहना है कि एन.जी.ओ. को अधिष्ठानों में बाल श्रम का निरीक्षण करने का कोई अधिकार नहीं है। केवल श्रम प्रवर्तन निरीक्षक का ही अधिकार है और जब तक बाल श्रम का सत्यापन सीएमओ से नहीं हो जाता है तब तक कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।
उप श्रम आयुक्त गुरुवार को संजय प्लेस स्थित एक होटल में नेशन चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स की संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता चैम्बर अध्यक्ष शलभ शर्मा एवं श्रम कल्याण प्रकोष्ठ के चेयरमैन श्रीकिशन गोयल की संयुक्त रूप से की। बैठक में श्रम विभाग से उप श्रम आयुक्त के अतिरिक्त, एएलसी शेर सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी पी सी दत्त, एस. के. सिन्हा, छत्रसाल बरनवाल, एस. वी. सरोज आदि उपस्थित थे।
उप श्रम आयुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा श्रम हित लाभ से सम्बन्धित कई योजनाएं चल रही हैं। उनमें से एक योजना श्रमिक की पुत्री की शादी के लिए भी है जिसमें एक लाख रुपये तक का हित लाभ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रम कानूनों में काफी बदलाव करते हुए मानक निर्धारित किये हैं कि उद्यम को कम से कम हस्तक्षेप किया जाये ताकि वे निरन्तर बढ़ते रहें। उद्योगों को निरीक्षण में बहुत सारी राहतें दी गई हैं।
अध्यक्ष शलभ शर्मा ने कहा कि इस बैठक से श्रम विभाग एवं उद्यमी व व्यापारी दोनों लाभान्वित होंगे। धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
______________________
आगरा। इन्फिनिक्स ने अपनी लेटेस्ट और किफायती स्मार्ट-सीरीज़ के साथ स्मार्टफोन के दैनिक अनुभव को और ज्यादा बेहतर बना दिया है। अग्रणी टेक्नॉलॉजी ब्रांड्स में से एक, इन्फिनिक्स ने स्मार्ट 7 लॉन्च किया हैं। जो एक स्टाईलिश एवं आधुनिक स्मार्टफोन है। अनीश कपूर, सीईओ-इन्फिनिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘हमारी ऑफलाईन रिटेल योजना में उत्तर प्रदेश हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है। राज्य में हमारे पास 170 से ज्यादा सर्विस सेंटर हैं और उपभोक्ता अपने नजदीकी स्मार्टफोन रिटेल स्टोर्स पर नया इन्फिनिक्स स्मार्टफोन देख व खरीद सकते हैं। ग्राहकों की जरूरतों पर केंद्रित रहते हुए हम अपने इनोवेटिव और खास उत्पादों के साथ उत्तर प्रदेश में अपने कदमों को मजबूत करते रहेंगे।’’
________________________
आगरा। देश की पहली ट्रांसजेंडर और उत्तर प्रदेश में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त देविका देवेंद्र एस ने ताज महोत्सव में कथक की प्रभावपूर्ण प्रस्तुति दी।
उन्होंने गुरुवार को शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर शुद्ध कथक पर आधारित देवी स्त्रोतम की प्रभावपूर्ण प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। उन्होंने डालूंगी, डालूंगी रंग डालूंगी की प्रस्तुति से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। देविका यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने ताज महोत्सव के इस मंच से कई गीतों के माध्यम से कथक की प्रस्तुति देकर दर्शकों को हतप्रभ कर दिया। उनकी लय और ताल ने सभी को चौंका दिया।
________________________
आगरा। ताज महोत्सव के तहत भोजपुरी सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता मनोज सिंह टाइगर द्वारा गुरुवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित मांस का रुदन एकल नाटक के मंचन ने अहिंसा का संदेश दिया।
उड़ीसा के लेखक कालिन्दीचरण की कहानी पर आधारित मांस का रुदन नाटक में भोजपुरी के जाने मानें अभिनेता मनोज सिंह टाइगर के लगभग एक घंटे के एकल अभिनय ने हर दर्शक को बांधे रखा। नाटक के लेखक व निर्देशक मनोज सिंह टाइगर, समन्वयक अशोक चौबे, असिस्टेंट निदेशक भरत सिंह, लाइट पर संदीप, संगीत राहुल दीक्षित का था।
________________________
Post a Comment
0 Comments