खबरें आगरा की........

दरेसी के बर्तन व्यापारी से चार लाख की लूट 
आगरा। थाना सैंया क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक्टिवा सवार व्यापारी से चार लाख की लूट की वारदात को अंजाम देकर सनसनी फैला दी। दरेसी का बर्तन व्यापारी राजस्थान से तगादा करके लौट रहा था।
घटना थाना सैंया क्षेत्र के नगला केहरी इलाके में सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। दो बदमाशों ने बर्तन व्यापारी को निशाना बनाया। उसकी एक्टिवा की चाबी छीन ली और धक्का देकर सड़क किनारे खेत में गिरा दिया। बदमाश एक्टिवा को लेकर भाग गए, एक्टिवा की डिग्गी में चार लाख रुपये रखे थे। घटना की जानकारी व्यापारी ने खेरागढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को दी। लूट की घटना की जानकारी पर तत्त्काल अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
तेज नगर कमला नगर निवासी श्याम लालवानी की दरेसी में बर्तनों की दुकान है। वह राजस्थान के धौलपुर जिले के कस्बा सहपऊ से तकादा करके आ रहे थे। व्यापारी ने पुलिस को बताया कि एक्टिवा की डिग्गी में चार लाख रुपये रखे थे। यह रकम वह तकादा करके दुकानदारों से वसूलने में मिली थी। वह सैंया के नगला केहरी में लघुशंका करने रुक गए। एक्टिवा को सड़क किनारे खड़ा किया और लघुशंका से निवृत्त होने लगे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचे और उनकी चाबी छीन ली। एक बदमाश ने उनकी एक्टिवा को कब्जे में कर लिया। उसे स्टार्ट किया और लेकर भाग गया, जबकि दूसरा बदमाश बाइक से सैंया की ओर भाग निकला। उन्होंने बदमाशों के पीछे दौड़ लगाई और चिल्लाता रहा लेकिन तब तक वह दूर निकल चुके थे। राहगीरों से मदद लेकर वह खेरागढ़ थाने पहुंचे। पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। 
______________________
शादी वाले घर के सामने से दूसरी बरात नहीं निकलने दी, जमकर मारपीट 
आगरा, 27 फरवरी। घर के सामने से बारात निकलने पर एक पक्ष ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट की। जैसे ही लड़की पक्ष को घटना की जानकारी हुई तो मौके पर कुछ लोग पहुंच गए, लेकिन दबंगों ने लड़की पक्ष को भी नहीं छोड़ा और लोगों के साथ भी जमकर मारपीट की गई। घायल अवस्था में पीड़ित पक्ष जिला अस्पताल इलाज और मेडिकल के लिए पहुंचा।
पूरा मामला सैंया थाना क्षेत्र केभुरेरु गांव से जुड़ा हुआ है। घटना बीती रात लगभग 11:30 बजे की है। घायलावस्था में पहुंचे युवक ने बताया कि उनके भाई लट्टे सिंह पुत्र भुलाराम के बेटी की शादी थी और दबंग पक्ष भूप सिंह की बेटी की भी शादी थी। दबंग भूप सिंह की बेटी की बारात चढ़कर पहुंच चुकी थी। अब उनकी बेटी की बरात चढ़कर आ रही थी। जैसे ही बारात भूप सिंह के घर के पास पहुंची तो उन्होंने वहां से बारात को आगे जाने से रोक दिया और कहने लगे कि बारात को घुमा कर ले जाओ। घर के आगे से बारात नहीं निकलेगी।
इसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इतने में ही दबंग पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों और फावड़े से हमला बोल दिया। इस हमले में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 
लट्टे सिंह के पक्ष के लोगों का मेडिकल हो जाने के कुछ घंटों के बाद भूप सिंह पक्ष के भी कई लोग घायल अवस्था में इलाज और मेडिकल के लिए जिला अस्पताल पहुँचे। दूसरे पक्ष के लोगों से वार्ता हुई तो उन्होंने पूरा इल्जाम लट्टे सिंह के पक्ष के लोगों पर लगा दिया। उनका कहना था कि पहला हमला और मारपीट उनकी ओर से की गई, तब हमको भी बचाव में मारपीट पर उतरना पड़ा।
__________________________

पर्यटक से ठगी, दोगुनी रकम वसूली गई
आगरा। ताजमहल देखने आया पर्यटक ठगी का शिकार हो गया। उससे मार्बल की चीजें और पेठे के नाम पर दोगुनी रकम वसूली गई। ताज पर फोटोग्राफी में भी अधिक रुपये वसूले गए। ठगी का पता चलने पर पर्यटक ने पुलिस में तहरीर दी।
जलपाई गुड़ी पश्चिम बंगाल के रहने वाले पर्यटक शशांक दीक्षित की तहरीर के अनुसार वह 26 फरवरी को ताजमहल देखने आए थे। गाइड घुमाने के बाद  उन्हें ताज के दक्षिण गेट पर लेकर गया। वहां पर एक मार्बल शाप पर ले गया। दुकानदार ने उन्हें मार्बल की कुछ चीजें दिखाईं। उन्होंने नौ चीजें खरीदीं, जिसके बदले में उनसे 31 हजार रुपये वसूले गए। इसके बाद गाइड उन्हें एक पेठे की दुकान पर लेकर गया। यहां पर भी उन्हें महंगा पेठा दिया गया। इसके अलावा ताजमहल पर उन्होंने 40 फोटो खिंचवाए थे। उनसे इन फोटो के 2800 रुपये वसूल किए गए। 
____________________________
रेलवे यूनियन का आगरा रेलमंडल पर प्रदर्शन 
आगरा। ओल्ड पेंशन स‍िस्‍टम को बहाल कराने और नई पेंशन स्कीम को समाप्त कराने की मांग को लेकर सोमवार को रेलवे यूनियन एनसीआरईएस ने आगरा रेलमंडल पर जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान पुरानी पेंशन बहाली की मांग और नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने की मांग उठाई।
रेलवे यूनियन के बैनर तले रेल कर्मचारी नई पेंशन स्‍कीम को समाप्‍त कर ओपीएस यानी पुरानी पेंशन को बहाल कराने के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं लेकिन सरकार और रेलवे बोर्ड ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है जिसके चलते रेलवे यूनियंस ने एक बार फिर सरकार और रेलवे बोर्ड के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एनसीआरईएस तो पिछले एक हफ्ते से सप्ताह संघ कार्यक्रम चला रही थी। पुरानी पेंशन बहाली और नई पेंशन स्कीम को समाप्त करने के लिए सप्ताह भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए और उसके आखिरी दिन आज आगरा रेल मंडल पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया। लगभग एक घंटे तक यह प्रदर्शन आगरा रेल मंडल कार्यालय पर कार्यकर्ता और कर्मचारी सरकार और रेलवे बोर्ड पर जुबानी हमला बोलते हुए नज़र आए।
रेलवे यूनियन एनसीआरईएस के मंडल मंत्री अजय कांत ने कहा कि नई स्कीम में कर्मचारियों की सैलरी से 10 प्रतिशत की कटौती की जाती है, जबकि पुरानी पेंशन योजना में सैलरी से कोई कटौती नहीं होती थी।
_____________________________

आगरा ने जालंधर को पांच रन से हराया 
आगरा। अंतर विश्व विद्यालय नॉर्थ जॉन क्रिकेट टूर्नामेंट में डॉ भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय ने जालंधर विश्व विद्यालय को पांच रन से हराया।
डॉ भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन का लक्ष्य जालंधर विश्व विद्यालय के लिए रखा। उमेश ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। शुभम ने चार विकेट लिए और सोनू ने स्टंपिंग करके तीन विकेट झटके।
जवाब में उतारी जालंधर टीम 145 रन बना कर ढेर हो गई। डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना निदेशक शारीरिक शिक्षा, टीम मैनेजर डॉक्टर जयदीप शर्मा, टीम के कोच डॉक्टर मनीष शुक्ला, डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन, डॉ.  गिरीश कुमार, मुख्य कोच सर्वेश भटनागर ने खिलाड़ियों को बधाई दी। 
___________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments