योगेन्द्र उपाध्याय ने किया ताज महोत्सव का उदघाटन

आगरा, 20 फरवरी। ताजमहल के निकट शिल्पग्राम में 31वें ताज महोत्सव का रंगारंग शुभारम्भ हो गया। उदघाटन कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया उन्होंने  शिल्पकारों के स्टॉलों का अवलोकन किया और खरीददारी कर शिल्पकारों का उत्साहवर्धन किया। इस वर्ष ताज महोत्सव की थीम “विश्व बन्धुत्व“ पर आधारित कलाकारों द्वारा ‘लेकर मन में भाव विश्व बन्धुत्व का, हमने प्रेम के सदा तराने गाए हैं‘ गीत की मनमोहक प्रस्तुति की गई। 

मन्त्री योगेन्द्र उपाध्याय ने अपने उदबोधन में कहा कि इसवर्ष ताज महोत्सव “विश्वबन्धुत्व“ आधारित थीम पर आयोजित किया जा रहा है, हमारी संस्कृति के अनुसार विश्व ही परिवार है, जिस प्रकार हम अपने परिवार को संजोये रखते हैं, इसी प्रकार हम विश्व को एक समान देखते हैं। 

ताज महोत्सव-2023 में विभिन्न प्रांतों के लगभग 300 शिल्पी अपने-अपने शिल्प का प्रदर्शन एवं बिक्री करने आये हैं, जिसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एण्ड कश्मीर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मेरठ, भदोही, सहारनपुर आदि जनपदों के शिल्पी प्रमुख रूप से प्रतिभाग कर रहे हैं। इन शिल्पियों के बेहतरीन शिल्प जैसे आंध्र प्रदेश व बिहार का सिल्क एवं ड्रेस मैटीरियल, जम्मू कश्मीर का सूट एवं शाल, वाराणसी का सूट एवं साड़ी, पिलखुआ का बेडशीट, सहारनपुर का फर्नीचर, खुर्जा की पोटरी, फरीदाबाद का टेराकोटा, भदोही का कालीन इत्यादि महोत्सव में आने वाले दर्शकों को आकर्षित करेंगे।

महोत्सव में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये शिल्पग्राम के मुक्ताकाशीय मंच पर प्रदेश एवं देश के अन्य स्थानों से आए हुए कलाकारों द्वारा प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।  इन कार्यक्रमों में कला के सभी विधाओं यथा शास्त्रीय, उपशास्त्रीय, सूफी भक्ति, लोक-कला, नाटय कला के साथ-साथ बॉलीवुड कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है।  

इसके साथ ही शहर में अन्य स्थानों पर भी विभिन्न मंचों पर यथा सदर बाजार, सूरसदन, एडीए जोनल पार्क चौपाटी ताजनगरी तथा एडीए सेल्फी प्वाइन्ट आगरा ट्राइडेन्ट तिराहे पर आयोजित किया जा रहा है। इन स्थानों पर विभिन्न गतिविधियों यथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैंड प्रस्तुति तथा नाटक इत्यादि आयोजन किये जायेंगे। यह कार्यक्रम दर्शकों को आकर्षित करेंगे।

इस अवसर पर आयुक्त अमित गुप्ता, जिलाधिकारी महोदय श्री नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी ए.मनिकन्डन, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ समेत अनेक लोग उपस्थित थे।

__________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments