ट्रेन में ससुरालियों को नींद की गोलियां देकर लूट ले गई दुल्हन

आगरा, 07 फरवरी। बनारस से जयपुर शादी करके नई नवेली दुल्हन को लेकर जा रहा परिवार जहरखुरानी का शिकार हो गया। जहरखुरानी की वारदात को नई नवेली दुल्हन ने ही अंजाम दिया। दुल्हन ने पूरे परिवार को नशे की गोली खिला दी। सबके बेहोश होने के बाद वह कानपुर में उतर गई। बेहोशी की हालत में परिवार के लोगों को इटावा में उतारा गया। 
एसपी जीआरपी मोहम्मद मुश्ताक ने यहां बताया कि कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि बनारस से जयपुर जा रही मरुधर एक्सप्रेस में जहरखुरानी हो गई है। सूचना पर ट्रेन को आगरा में अटैंड किया गया। यहां पर यात्रियों ने बताया कि बेहोश हुए यात्रियों को इटावा पर जीआरपी ने उतार लिया है। उन्होंने बताया कि राजस्थान अजमेर निवासी शांतिलाल जैन और उनके साथ कन्हैया जैन, गुड्डी जैन व अंकित जैन थे। ये किसी की अस्थि विसर्जन को बनारस गए थे। इसके बाद इनको अपने बेटे की शादी भी करनी थी। इसकी पहले से बात हो चुकी थी। सभी लोग मुगलसराय के गांव में गए। वहां पर पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी हुई। शादी के बाद दुल्हन को लेकर ये लोग राजस्थान लौट रहे थे। सभी लोग मरुधर एक्सप्रेस से आ रहे थे। बताया गया है कि शादी के लिए इन्होंने करीब 70 हजार रुपये भी दिए थे।
एसपी जीआरपी ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार दुल्हन के साथ एक युवक पहले से ट्रेन की दूसरी बोगी में सवार हो गया था। बनारस स्टेशन पर युवक इनके पास आकर बैठ गया। यहां पर उसने सबको चाय पिलाई। चाय में नींद की गोलियां डाल दीं। चाय पीने के बाद सभी लोग बेहोश हो गए।
दुल्हन और उसके साथ आया युवक इनका सामान और जेवरात लेकर कानपुर स्टेशन पर उतरकर फरार हो गए। काफी देर तक जब चारों नहीं उठे तो यात्रियों ने ट्रेन में चल रहे स्क्वायड को जानकारी दी। कंट्रोल रूम पर सूचना के बाद इटावा में जीआरपी ने सभी को उतारा। बर्थ के नीचे नींद की गोलियां भी मिली बेहोशी की हालत में सभी को इटावा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी जीआरपी का कहना है कि अभी यात्रियों के होश में आने का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद तहरीर लेकर कार्रवाई की जाएगी।
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments