खबरें आगरा की.......

जादूगर एस कुमार श्रीवास्तव का नया कीर्तिमान
आगरा, 14 फरवरी। शहर के प्रमुख जादूगर एस कुमार श्रीवास्तव ने नया कीर्तिमान गढ़ दिया है। वे "ओ माई गॉड बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम लिखवाने वाले आगरा के पहले मैजिशियन बन गए हैं। 
श्रीवास्तव ने यह उपलब्धि विगत 11 फरवरी को रामपुर में हुए आल इंडिया मैजिक महोत्सव 2023 के दौरान हासिल की। वे इससे पहले कई शहरों में अपनी जादू की कला से लोगों को दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर कर चुके हैं।
________________________

कालोनी में जगार होने पर सामान फेंक कर भागे चोर
आगरा, 14 फरवरी। जगदीशपुरा की आवास विकास कालोनी में बंद घर को चोरों ने निशाना बना लिया। मकान और कमरों का ताला तो़ड़ कर सारा सामान समेट लिया। जिसकी गठरी बना लेकर भाग रहे थे। इस बीच घर से रेलवे स्टेशन जाने को निकले कालाेनी के व्यक्ति की नजर चोरों पर पड़ गई। उसने शोर मचा दिया। कालोनी में जगार होने पर चोर सामान फेंक कर भाग गए।
आवास विकास कालोनी सेक्टर सात निवासी बिमला देवी अपनी पुत्रवधू के साथ रहती हैं। एक सप्ताह पहले परिचित के यहां शादी में शामिल होने गई थीं। घर बंद था। सोमवार की आधी रात को चोरों ने घर पर धावा बोल दिया। कमरों के ताले तोड़ कर सारा सामान बांध लिया। चोर सामान लेकर जा रहे थे। इसी दौरान कालोनी के रहने वाले सचिन रेलवे स्टेशन जाने के लिए घर से निकले थे। उन्होंने चोरों को सामान बांधकर बिमला देवी के घर से निकलते देखा। उन्होंने शोर मचा दिया। जिससे कालोनी में जगार हो गई। जिस पर चोर सामान की गठरी वहां फेंक कर भाग निकले। कालोनी के लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन चोर हाथ नहीं आए। लोगाें ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी। वह मौके पर पहुंच गई।
____________________

जिम के सामने से बाइक ले भागा चोर
आगरा। ताजगंज के नेहरू एन्क्लेव में जिम के सामने खड़ी बाइक काे चाेर ले भागा। सदर की इंदिरापुरा कालोनी निवासी आशीष सिंह ने बताया कि वह सोमवार की रात को जिम में गए थे। बुलट बाइक जिम के बाहर खड़ी थी। रात करीब सवा दस बजे जिम से बाहर आए तो बाइक गायब थी। मामले में ताजगंज थाने में तहरीर दी है।
__________________________
इलेक्ट्रिक बस चालकों ने की हड़ताल 
आगरा, 14 फरवरी। एत्मादउद्दौला क्षेत्र में स्थित इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग स्टेशन पर बस चालकों ने वेतन न मिलने के विरोध में आज मंगलवार को हड़ताल कर दी। सैकड़ों की संख्या में चालक चार्जिंग बस स्टैंड के प्रवेश द्वार पर बैठ गए और विरोध जताने लगे। उनका आरोप है कि जो कंपनी इन बसों को संचालित करती है, उसने करीब दो से तीन महीने का वेतन चालकों को नहीं दिया है। कई बार बात करने पर जब कोई समाधान नहीं निकला तो आखिरकार उन्हें हड़ताल पर बैठना पड़ा। यह सभी चालक शहर में करीब 96 इलेक्ट्रिक बस चलाते हैं। इन बसों को चलाने के लिए प्राइवेट कंपनी कंपासी द्वारा करीब 240 चालकों को हायर किया गया है। अलग-अलग शिफ्ट में यह सभी चालक इलेक्ट्रिक बस चलाते हैं।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments