रामलीला कमेटी ने किया मुख्यमंत्री का अभिनदंन

आगरा, 06 फरवरी। रामलीला मैदान में आयोजित मेट्रो के कार्यक्रम में पहुंचने पर सीएम योगी का रामलीला कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक पुरुषोत्तम खण्डेलवाल, मंत्री राजीव अग्रवाल द्वारा अभिनंदन किया गया। साथ ही उनको आगरा की ऐतिहासिक राम बारात व रामलीला के में भी जानकारी दी।
इस पर सीएम ने मेट्रो के अधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रामलीला मैदान का भव्य स्वरूप बना रहे। साथ ही रामलीला कमेटी को आश्वस्त किया कि आम एवं रामलीला के आयोजन में हर संभव सहयोग दिलाएंगे।
_____________________
उपराष्ट्रपति की पत्नी ने की गोवर्धन में पूजा
मथुरा। सोमवार की सुबह उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ धार्मिक यात्रा पर गोवर्धन पहुंची। वह सबसे पहले गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में स्थित ब्रज वसुंधरा पहुंची। यहां से प्रशासनिक अमला के साथ गिरिराज मुखारविंद मंदिर जतीपुरा पहुंचकर गिरिराज जी की पूजा- अर्चना करते हुए दुग्ध अभिषेक किया। जतीपुरा की प्रसिद्ध आलू दही की जलेबी का स्वाद लिया। यहां से ई रिक्शा में बैठकर सप्तकोसीय परिक्रमा लगाई और राधारानी संगम कुंड पर गिरिराज जी के दर्शन कर मनौती मांगी।
उपराष्ट्रपति की पत्नी सुदेश धनखड़ ने ई रिक्शा से सप्तकोसीय परिक्रमा के दौरान गोवर्धन गिरिराज तलहटी के प्रमुख मंदिरों के दर्शन किए। उन्होंने राधाकुण्ड पहुंचकर मुकुट मुखारविंद मंदिर पर पूजा अर्चना कर मनौती मांगी। इसके बाद ई रिक्शा से कुसुम सरोवर गोवर्धन मुकुट मुखरबिंद मंदिर पहुंची यहां उन्होंने गिरिराज के दर्शन कर वह पूरी तरह आस्था और भक्ति से सराबोर नजर आईं।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments