पर्यटन थाने के नजदीक चल रहा था देह व्यापार

युवतियां रामबाग और बालूगंज की, युवक मोतीकटरा और नौबस्ता के
आगरा, 07 फरवरी। ताजगंज के बसई स्थित चित्रांशी पेइंग गेस्ट हाउस में सोमवार शाम को देह व्यापार पकड़ा गया। तीन युवक और तीन युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक युवती रामबाग, दो बालूगंज क्षेत्र की हैं। युवक मोती कटरा और नौबस्ता के निवासी हैं। जहां पर गेस्ट हाउस हैं, वहां पर नजदीक ही पर्यटन थाना है। 
एसीपी सदर अर्चना सिंह ने बताया कि चित्रांशी पेइंग गेस्ट हाउस पर सोमवार को छापा मारा गया। भूतल पर कैफे संचालित हो रहा था, जबकि प्रथम तल पर पांच कमरे बने थे। वहां तीन युवती और तीन युवक आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए। तलाशी के दौरान आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं। संचालक लोकेश फरार हो गया। आरोप है कि वह युवतियों को बुलाता था। ग्राहक आते थे। घंटों के हिसाब से बुकिंग होती थी।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि युवतियां शादीशुदा हैं। दिन में गेस्ट हाउस में आती थीं। रात तक रुकती थीं। गेस्ट हाउस में घंटों के हिसाब से कमरे दिए जाते थे। उन्हें ग्राहक रकम देते थे। संचालक भी रकम लेता था। ग्राहक फोन कर संचालक के पास आते हैं। युवतियां संचालक के बुलावे पर यहां आती थीं।
थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि आरोपी युवक मोती कटरा निवासी राजू वर्मा, नौबस्ता निवासी गौरव और सुशील हैं। पुलिस फरार संचालक लोकेश की तलाश में लगी है। मामले में देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गेस्ट हाउस मालिक जानलेवा हमले के मामले में जेल में बंद है। उसने गेस्ट हाउस किराये पर दे रखा था।
ताजगंज क्षेत्र में होटल और गेस्ट हाउस में देह व्यापार का यह पहला मामला नहीं है। हाल ही में स्पा की आड़ में देह व्यापार पकड़ा गया था। विदेश युवतियां पकड़ी जा चुकी हैं। 
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments