आगरा फोर्ट पर धमाके के साथ मालगाड़ी की कपलिंग टूटी
आगरा, 07 फरवरी। यहाँ आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार दोपहर को एक मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई। इससे मालगाड़ी दो हिस्से में बंट गई। कपलिंग टूटने पर बहुत तेज आवाज हुई, इससे यात्री सहम गए। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने मालगाड़ी के वीडियो बना लिए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
दोपहर करीब एक बजे आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से मालगाड़ी गुजर रही थी। मालगाड़ी ईदगाह की तरफ जा रही थी। तभी अचानक एक तेज आवाज हुई। इसके साथ मालगाड़ी की कपलिंग टूटने से आपली पीछे रह गई, जबकि अभी मालगाडी आगे निकल गई। तेज आवाज होने से यात्री सहम गए।
चालक ने मालगाड़ी को रोक दिया। गनीमत ये रही कि मालगाड़ी की रफ्तार बहुत तेज नहीं थी, नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था। कपलिंग टूटने के बाद रेलवे के अधिकारी पहुंच गए। इसके बाद कपलिंग जोड़ने का काम शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद कपलिंग जोड़कर मालगाड़ी को रवाना किया गया।
इस मामले में स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि शंटिंग के दौरान कपलिंग खुल गई थी, जिसे बाद में सही कर दिया गया।
_________________
Post a Comment
0 Comments