घटिया आजम खां पर फर्नीचर गोदाम में आग
आगरा, 06 फरवरी। थाना हरीपर्वत क्षेत्र के घटिया आजम खां इलाके में आज सोमवार की सुबह अंशिका फर्नीचर के गोदाम में भीषण आग लग गई। सूचना पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।
घटिया आजम खां क्षेत्र में स्थित अंशिका फर्नीचर के गोदाम में सुबह आग लगी देख राहगीरों ने शोर मचाना शुरू किया तो भीड़ मौके पर जुट गई। लोगों ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू करने के साथ ही पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
जानकारी मिलते ही गोदाम मालिक भी मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग किस वजह से लगी ये कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं। गोदाम स्वामी ने बताया कि आग में लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
_______________________
Post a Comment
0 Comments