अहिंसा का संदेश देगा "मांस का रुदन"

ताज महोत्सव के अंतर्गत सूरसदन के मंच पर 23 को होगा मंचन
आगरा, 20 फरवरी। सूरसदन के मंच पर 23 फरवरी को मांस का रूदन होगा। नाटक के लेखक व निर्देशक मनोज सिंह टाइगर अपने एकल अभिनय से मांस के रुदन नाटक में एक श्वान और हिरनी की प्रेमकथा के माध्यम से अहिंसा का संदेश देंगे। ताज महोत्सव के तहत एक घंटे की अवधी व जीव हत्या पर आधारित नाटक रात आठ बजे प्रारम्भ होगा।
यह जानकारी कैलाश पुरी स्थित होटल भावना क्लार्क में आयोजित नाटक के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान मनोज सिंह टाइगर व नाटक के समन्वयक अशोक चौबे ने दी। मनोज सिंह ने बताया कि उड़ीसा के लेखक कालिन्दीचरण की कहानी का नाट्य रुपान्तरण है यह नाटक। एक घंटे में एक कलाकार कई किरदारों में नजर आएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से आनंद ओझा, भरत सिंह, अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा, सहदेव शर्मा आदि उपस्थित थे। 
300 भोजपुरी फिल्मों सहित कई हिन्दी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं मनोज टाइगर
तीन सौ भोजपुरी फिल्मों में अभिनय के साथ 25 अवार्ड से नवाजे जा चुके मनोज सिंह टाइगर हिन्दी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ चुके हैं। एक्सीडेंटल प्राइमिनिस्टर में अमर सिंह, बाटला हाउस में नेता सहति कई तेलगु फिल्मों में भी किरदार निभाए हैं। 25 वर्षों से रंगमंच पर अपना लोहा मनवा रहे मनोज हाल ही में तापसी पन्नू के साथ हसीना दिलरुबा में भी नजर आएंगे।
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments