अमूल का दूध तीन रु. तक महंगा, सालभर में चौथी बार दिया झटका
आगरा, 03 फरवरी। महंगाई के दौर में दूध के दामों ने भी गति पकड़ ली है। मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। अमूल कम्पनी ने अपने ग्राहकों को साल भर के अंदर चौथी बार बढ़ी कीमतों का झटका दिया है। इससे पहले अक्टूबर-2022 में अमूल के दूध महंगे हुए थे, अक्टूबर से पहले अगस्त महीने में भी कंपनी ने गुजरात समेत पूरे भारत दूध की कीमतें बढ़ाई थीं, वहीं मार्च 2022 में भी अमूल ने कीमतों में इजाफा किया था।
अमूल गोल्ड के दामों में तीन रुपये तक का इजाफा हुआ है। इससे पहले दूध के दामों में दो रुपये तक का इजाफा होता था। अमूल कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पहले एक लीटर अमूल गोल्ड 63 रुपये का मिला करता था, अब उसके लिए 66 रुपये चुकाने पड़ेंगे। लेकिन कंपनी ने अमूल गोल्ड के आधे लीटर के दामों में सिर्फ एक रुपये का ही इजाफा किया है।
इसी तरह, अमूल कंपनी के भैंस के दूध के दामों में दो रुपये तक का इजाफा किया गया है। पहले ये दूध 33 रुपये का मिला करता था, अब इसके लिए 35 रुपये तक चुकाने होंगे। कंपनी ने गाय के दूध के दामों में भी इजाफा कर दिया है, इसका आधा लीटर पहले 27 रुपये का मिला करता था जबकि अब इसके लिए 28 रुपये चुकाने होंगे। गाय के एक लीटर के दामों में तीन रुपये का इजाफा किया गया है। पहले ये दूध 53 रुपये का मिला करता था लेकिन अब इसके लिए 56 रुपये तक चुकाने होंगे।
इसी तरह अमूल ताजा के आधे लीटर का दाम पहले 26 रुपये था लेकिन अब उसके लिए 27 रुपये चुकाने होंगे। इसी के एक लीटर के दाम पहले 51 रुपये थे जिसके लिए आपको अब 54 रुपये चुकाने होंगे।अमूल स्लिम के आधे किलो के दाम पहले 23 रुपये थे, अब इसके लिए 24 रुपये चुकाने होंगे। इसी तरह इसके एक लीटर में भी तीन रुपये का इजाफा कर दिया गया है।
अमूल से पहले मदर डेयरी भी दूध के दामों में इजाफा कर चुकी है। मदर डेयरी ने एक किलो तक के दामों में दो रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है।
_________________
Post a Comment
0 Comments