खबरें आगरा की........
आगरा। ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा डिपार्टमेंट ऑफ ट्यूबरक्लोसिस एंड रेस्पीरेटरी डिजीज, एसएन मेडिकल कालेज व यूपी टीबी एसोसिएशन एंड द यूनियन साउथ ईस्ट एशिया रीजन के सहयोग से तीन दिवसीय नेटकॉन-2022 (77वीं नेशनल कांफ्रेंस ऑफ ट्यूबरक्लोसिस एंड चेस्ट डिजीज) का शुभारम्भ 27 फरवरी को किया जा रहा है। कार्यशाला का शुभारम्भ होटल जेपी पैलेस में 27 फरवरी को शाम 6.30 बजे ट्यूबरक्लोसिस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ. वी एम कटोच करेंगे। विशिष्ट अतिथि इंटरनेशनल यूनियन एगेन्स्ट टीबी एंड लंग्स डिजीज के वर्ड प्रसीडेंट प्रोफ़ेसर गाय मार्क(आस्ट्रलिया) होंगे। कार्यशाला में भारत को 2025 तक टीबी मुक्त देश बनाने के लिए विचार मंथन, इलाज व योजनाओं पर चर्चा होगी।
यह जानकारी एसएन मेडिकल कालेज के प्रार्चाय डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने दी। वक्ष एवं क्षय रोग विभाग के प्रोफ़ेसर व आयोजन समिति के सचिव डा. गजेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कार्यशाला में देश विदेश से लगभग 800 से अधिक विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। जिसमें 8 वर्कशॉप भी आयोजित की जाएंगी। चार ओरेशन अवार्ड, एक लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और 250 से अधिक शोधपत्र व 10 शोधपत्र को बेस्ट पेपर के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।
________________________
आगरा। शहर में दो महिलाओं के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला के हाथ में एक बच्ची है। इस बच्ची को अपने साथ ले जाने के लिए दोनों महिलाओं में मारपीट हो रही है। जिससे लोगों की भीड़ भी मौके पर जुट गई है। लेकिन कोई भी उन्हें रोक नहीं रहा। बताया जा रहा है कि यह दोनों महिलाएं सगी बहनें हैं। हालांकि पुलिस ने दोनों बहनों के परिजनों को बुलाकर मामले को रफा-दफा करा दिया।
थाना ताजगंज के बसई चौकी क्षेत्र में रहने वाली पिंकी पुत्री प्रकाश अपने पति प्रदीप के साथ रहती है। देर रात नाई की मंडी क्षेत्र में पिंकी अपने पति प्रदीप, बेटी प्रियांशी और बहन मोना के साथ खाना खाने आई थी। खाना खाने के बाद जब पिंकी अपनी बेटी प्रियांशी को अपने साथ ले जाने लगी तो मोना ने इसका विरोध किया। क्योंकि लंबे समय से प्रियांशी मोना (मौसी) के पास रह रही थी। इस बात को लेकर पिंकी और मोना दोनों में विवाद बढ़ गया और मारपीट होने लगी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों महिलाओं को अपने साथ थाने ले आई। इसके बाद दोनों के परिजनों को थाने पर बुला लिया गया। थाना नाई की मंडी प्रभारी प्रभु दयाल ने बताया कि मोना और पिंकी दोनों आपस में बहने हैं। लंबे समय से मोना पिंकी की बेटी प्रियांशी को अपने साथ रख रही थी। देर रात को खाना खाने के बाद जब पिंकी अपनी पुत्री को ले जाने लगी तो इसी बात को लेकर दोनों बहनों में विवाद हो गया और मारपीट हो गई। हालांकि प्रियांशी के नाना और नानी को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया गया है।
________________________
आगरा। थाना सदर क्षेत्र के राजपुर चुंगी मिलिट्री रोड स्थित करेंसी एक्सचेंज की बंद दुकान को चोर ने शुक्रवार सुबह पांच बजे 17 दिन में दूसरी बार निशाना बना लिया। शटर का कुंदा तोड़कर नोटों की माला सहित सत्तर हजार रुपये चोरी कर ले गया। चोरी की घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
लक्ष्मी नगर राजपुर चुंगी निवासी सुरेश चंद अग्रवाल मिलिट्री रोड पर करेंसी एक्सचेंज और अचार मुरब्बा की दुकान चलाते है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब 10 बजे दुकान बंद करके घर गए। शुक्रवार सुबह दुकान पर आए। देखा तो शटर का कुंदा टूटा हुआ था।
शटर खोलकर दुकान के अंदर देखा तो सीसीटीवी कैमरे टूटे हुए लटक रहे थे। हालांकि चोरी का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। सुबह करीब पांच बजे एक युवक मुंह पर नकाब बांधकर आता है। पहले किसी नुकीली लोहे की कील से शटर के कुंदे को तोड़ता है। दस मिनट में कुंदा तोड़कर दुकान के अंदर जाता है।
इसके बाद एक नोटों की माला लेकर अपने स्वेटर के अंदर छिपा लेता है। फिर सीसीटीवी कैमरे को हाथ से तोड़कर नीचे लटका देता है। जिसके बाद कुछ नोटों की माला और नई करेंसी लेकर चला जाता है। इससे पहले 17 फरवरी को दुकान में चोरी हो चुकी है। तब भी चोर नोटों की माला सहित करीब एक लाख रुपये लेकर चला गया था।
____________________________
Post a Comment
0 Comments