अमित मिश्रा के गानों पर देर रात तक झूमा ताज महोत्सव पंडाल
आगरा, 21 फरवरी। ताज महोत्सव के पहले दिन बॉलीवुड सिंगर अमित मिश्रा ने अपने जोशीले गानों से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। रात्रि करीब नौ बजे बाद मुक्ताकाशीय मंच पर पहुंचे अमित मिश्रा ने देर रात महफिल को जवान बनाये रखा।
अमित मिश्रा के स्टेज पर आते ही दर्शक तालियां बजाने लगे और चारों तरफ उनके नाम की गूंज होने लगी। स्टेज पर आने के बाद अमित मिश्रा ने सबसे पहले 'हम्मा हम्मा' गाने से शुरुआत की। जिसके बाद सभागार में बैठे हुए दर्शक उनके गाने के साथ झूमने लगे। अमित मिश्रा बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हैं और 'ए दिल है मुश्किल' फिल्म में गाए हुए 'बुलेया' गाने से उन्हें फेम हासिल हुआ। अमित मिश्रा को प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।
पूरा मंच तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा अमित मिश्रा जैसे ही मुक्ताकाशीय मंच पर पहुंचे, लोगों ने तालियों से उनका अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत 'हम्मा हम्मा' गाने से दी। जिसे सुनकर लोग झूमने पर मजबूर हो गए। इसके बाद उन्होंने ' दिल चाहता है...' गाने पर लोगों को जमकर थिरकाया।
अमित मिश्रा के 'जो भेजी है दुआ वो जाके आसमां' गाने पर लोगों ने उनके साथ सुर से सुर मिलाया। वहीं आखिरकार लोगों को जिस गाने का बेसब्री से इंतजार था। अमित मिश्रा ने जैसे ही स्टेज पर 'तू ही तो यार बुलेया, सुन ले पुकार बुलेया' गाना शुरू किया। सभागार में बैठे हुए सभी दर्शक खड़े होकर झूमने लगे।
ताज महोत्सव में लगातार 10 दिन तक रोजाना शाम को रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा और मुख्य कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
__________________
Post a Comment
0 Comments