खबरें आगरा की..........
आगरा 05 फरवरी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को दोपहर बाद लखनऊ से राजकीय विमान द्वारा करीब तीन बजे खेरिया एयरपोर्ट पर आयेंगे। वह पहले आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत टनल निर्माण का शुभारंभ करेंगे। फिर आला अफसरों के साथ बैठक करके जी-20 समिट की तैयारियों की जानकारी लेंगे।
सीएम योगी करीब दो घंटे शहर में रुकने के बाद शाम पांच बजे खेरिया एयरपोर्ट से राजकीय विमान द्वारा ही लखनऊ वापस लौट जाएंगे। ताजनगरी में मेट्रो, पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक सभी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। अगले साल जनवरी माह में यहां मेट्रो ट्रेन सेवा शुरू करने का प्रयास है। वहीं 11 और 12 फरवरी को शहर में प्रस्तावित जी-20 की पहली बैठक पर भी मुख्यमंत्री का पूरा फोकस है क्योंकि इसके बाद प्रदेश के दूसरे प्रमुख शहरों में यह बैठक आयोजित की जाएंगी। सीएम के आगमन को देखते हुए शनिवार रात तक अधिकारी होम वर्क में जुटे रहे, वहीं दिन में जी-20 प्रतिनिधियों के प्रस्तावित रूट के सौंदर्यीकरण का सिलसिला जारी था। खेरिया एयरपोर्ट से मेट्रो प्रोजेक्ट के कार्यक्रम स्थल तक सड़क मार्ग से जाते समय मुख्यमंत्री खुद इस रूट की तैयारियों को देखेंगे।
आगरा। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने शनिवार को शहर में बजट की खूबियां गिनाईं। फतेहाबाद रोड स्थित एसएनजे गोल्ड में आयोजित बजट संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि 25 वर्ष बाद आजादी के 100 वें वर्ष भारत को विश्वगुरु बनाने की तैयारी है। यह बजट की बुनियाद में है।
उन्होंने कहा कि दुनिया और देश के सब लोग बजट को सराह रहे हैं। विपक्ष के नेता राहुल गांधी इसका विरोध कर रहे हैं। क्योंकि देश की जनता उन्हें नकार दिया है, उनके पास कोई मुद्दे नहीं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव को आगामी 50 वर्षों की विकसित अर्थव्यवस्था के ब्लूप्रिंट वाले अमृतकाल के पहले बजट की खूबियां समझ नहीं आएंगी। बजट में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सबके लिए कुछ न कुछ है। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्रालय की साइट पर जाकर देश का हर व्यक्ति बजट देख सकता है।
कार्यक्रम से पूर्व महानगर अध्यक्ष भानू महाजन ने केन्द्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय का स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर स्वागत किया। केंद्रीय कानून राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, विधायकगण चौ. बाबूलाल, डॉ. धर्मपाल, डॉ. जीएस धर्मेष, रानी पक्षालिका सिंह, एमएलसी विजय शिवहरे, जिला पंजायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह, महानगर मंत्री मनोज गर्ग आदि मौजूद रहे।
_________________
आगरा। आगरा विकास प्राधिकरण (एडीए) ने कोतवाली वार्ड में निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंग पर शनिवार को सील लगा दी। बिना नक्शा स्वीकृत कराए यहां करीब 500 वर्गगज में बहुमंजिला निर्माण किया जा रहा था।
कोतवाली वार्ड में प्रॉपर्टी नम्बर 17/48 सेव का बाजार कोतवाली रोड पर बिल्डर राम अवतार चौपड़ा, गौरव, सौरव और मनोज गुप्ता द्वारा अवैध निर्माण कराया जा रहा था। एडीए की टीम को निरीक्षण के दौरान बिल्डर कोई स्वीकृति नक्शा नहीं दिखा सके थे। इसके बाद एडीए ने गत अगस्त माह में नोटिस जारी किया था। पक्ष प्रस्तुत करने के लिए तीन बार डेट दी गई।
इस बीच विपक्षियों से एडीए कार्यालय में निर्माण को शमन कराने के लिए शमन मानचित्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। विपक्षी ने शमन मानचित्र एवं आवेदन नहीं दिया। इस पर एडीए ने सीलिंग की कार्रवाई से पहले एक और नोटिस दिया था। एडीए के नोटिस के बाद बिल्डर ने एक फरवरी को फिर शमन मानचित्र प्रस्तुत कर समय की मांग की लेकिन शमन मानचित्र एवं शपथ पत्र प्रस्तुत नहीं दिया। एडीए ने आज उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा-28 'क' (1) के तहत बिल्डिंग पर सील लगा दी। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता ब्रजेश कुमार, अवर अभियंता उदयनारायण पांडे और पुलिस बल मौजूद रहा।
______________________
आगरा। मथुरा के दो युवकों द्वारा मदर टेरेसा के नाम पर फर्जी संस्था बनाकर स्कूल में नौकरी देने के लिए युवाओं को ठगा जा रहा है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि आरोपी अब तक करीब 4 हजार लोगों को ठग चुके हैं। पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह को पश्चिमपुरी, आगरा निवासी देवेंद्र कुमार एवं अन्य पीड़ितों ने बताया कि मथुरा के राया थाना क्षेत्र के रहने वाले कृष्णा चौधरी और हिमांशु सोनी निवासी महाविद्या कॉलोनी, मथुरा उनके साथ ठगी की है। आरोपियों ने खुद को मदर टेरेसा एजूकेशनल एंड वेलफेयर आर्गेनाइजेशन, जयपुर से बताया। आरोपियों ने देवेंद्र को स्थानीय स्तर पर अध्यक्ष पद देने के बाद प्रति केंद्र 300 रुपये कमीशन के तौर पर देना सुनिश्चित किया था।
पीड़ितों का कहना है कि आरोपियों ने संस्था को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बताया था और संस्था के स्कूल में नौकरी के नाम पर थाना सदर स्थित एचडीएफसी बैंक के खाते में डेढ़ लाख रुपये ले लिए। इसके बाद अपॉइंटमेंट लेटर दे दिया। बाद में पता चला कि संस्था कहीं रजिस्टर्ड नहीं है। पैसे वापस मांगने पर आरोपी जान से मरने की धमकी दे रहे हैं।
________________________
आगरा/फतेहपुर सीकरी। ताजनगरी के लिए शनिवार का दिन पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में ऐतिहासिक बन गया। मंडलायुक्त अमित कुमार ने ताजमहल के पूर्वी गेट पर नेचर वाक पार्क पर ग्रीन बस को हरी झंडी दिखाई। पर्यटकों की विशेष सुविधाओं से लैस यह बस प्रतिदिन ताजमहल और फतेहपुरसीकरी में हजरत सलीम चिश्ती के दरगाह तक आना-जाना करेगी।
शनिवार की सुबह कर्टेन रेजर के रूप में इस ग्रीन बस में 20 लोग सवार थे। फतेहपुर सीकरी पहुंचने पर सभी यात्रियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी यात्रियों ने हज़रत सलीम चिश्ती फाउंडेशन के सचिव अरशद फरीदी के साथ दरगाह पर चादर चढ़ाई और पर्यावरण सरंक्षण के इस पहल की कामयाबी के लिए दुआ मांगी।
इस वर्ष भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है। स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण संरक्षण को लेकर प्रतिबद्धता दोहराते रहे हैं। ताजमहल से लेकर फतेहपुर सीकरी में हजरत सलीम चिश्ती के दरगाह तक ग्रीन कॉरिडोर बनकर तैयार है। यहां पर्यटकों के लिए बैटरी चालित और इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है।
________________
Post a Comment
0 Comments