दुल्हन विदा कराते ही परीक्षा देने पहुंचा दूल्हा
आगरा, 16 फरवरी। महानगर में एक दूल्हा शादी के मंडप से सीधा परीक्षा हॉल पहुंचा। वह हाईस्कूल का छात्र है। बुधवार को उसकी शादी थी और आज गुरुवार से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुई हैं। सुबह जल्दी उसने विदाई कराई और आनन-फानन में दुल्हन को घर छोड़कर वह परीक्षा देने पहुंच गया।
मामला राजा मंडी क्षेत्र का है। यहां महाराजा सूरजमल इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। सुबह सूट पहन कर एक छात्र परीक्षा देने पहुंचा। जानकारी करने पर पता चला कि बीती रात उसकी शादी थी। दुल्हन ने कहा था कि व्यक्ति का शिक्षित होना जरूरी है, इसलिए परीक्षा जरूर देना।
धनौली निवासी कन्हैया ने बताया कि बीती रात उसकी शादी थी। सुबह हाईस्कूल की परीक्षा थी। तड़के तीन बजे उसने शादी के फेरे लिए। फिर दो घंटे में ही विदाई की रस्म पूरी की गई। पांच बजे दुल्हन विदा कराकर घर के लिए निकला। दुल्हन को घर छोड़ा और खुद घर के अंदर भी नहीं गया। बाहर से ही गाड़ी पर बैठा और परीक्षा देने केंद्र पहुंच गया। पहले दिन पहली ही पाली में उसकी हिंदी की परीक्षा थी। दुल्हन की सलाह पर उसने शादी की तैयारियों के साथ अपनी पढ़ाई जारी रखी थी। हालांकि थकावट और रात जगने की वजह से उसे नींद आ रही थी लेकिन अपनी प्रिय का सपना पूरा करने के लिए वह मुंह पर पानी के छींटे मारकर परीक्षा हाल पहुंचा। यहां उसने पूरी ईमानदारी से परीक्षा दी।
_____________________
Post a Comment
0 Comments