स्रोत पर आयकर कटौती के प्रावधानों को समझाया

आगरा, 11 फरवरी। आयकर अधिनियमों के तहत स्रोत पर कटौती के संबंध में जानकारी के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयकर विभाग (टीडीएस). आगरा द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन कलक्ट्रेट सभागार औरैया में किया गया। 
इस कार्यशाला (आऊटरीच प्रोग्राम) में उनके सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश यादव डिप्टी कलेक्टर औरैया एवं सुनील सक्सेना आयकर अधिकारी ने की। कार्यक्रम में आयकर के विभिन्न प्रावधानों की जानकरी देते हुए टीडीएस व टीसीएस के संबंध में विस्तार से अवगत कराया गया। स्रोत पर आयकर की कटौती तथा स्रोत पर कर संग्रह के प्रावधानों का विशेष रूप से उल्लेख किया गया। आयकर अधिकारी सुनील सक्सेना ने जिले के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों को निर्धारित दरों पर टीडीएस व टीसीएस की कटौती किये जाने जानकारी दी तथा उसे समय से सरकारी कोष में जमा कराने का अनुरोध किया। आयकर विवरणियाँ (त्रिमासिक आयकर विवरणी) को भी समय से दाखिल किये जाने पर भी बल दिया। टीडीएस व टीसीएस की कटौती नियमानुसार न किये जाने की दशा में लगाई जाने वाली शास्तियों (अर्थदण्ड) तथा अभियोजन के संबंध में जानकारी दी। अधिकारियों ने टीडीएस व टीसीएस की जानकारी देते हुए कर संग्रह में पूर्ण सहयोग देकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनने की अपील की।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments