ताजमहल में शाहजहां का तीन दिवसीय उर्स आज से, प्रवेश निःशुल्क

तहखाने में शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को देखने का मौका भी
आगरा, 17 फरवरी (वार्ता)। ताजमहल में आज शुक्रवार से शाहजहां का 368वां उर्स शुरू हो रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार और शनिवार को ताजमहल में दोपहर दो बजे से प्रवेश निःशुल्क रहेगा। 19 फरवरी को पूरे दिन फ्री एंट्री रहेगी। इस दौरान ताजमहल के तहखाने में शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को देखने का मौका भी मिलेगा।
शाहजहां का उर्स हर वर्ष हिजरी कैलेंडर के रजब माह की 25, 26 और 27 तारीख को मनाया जाता है। इस बार यह तिथियां 17 से 19 फरवरी तक पड़ रही हैं। वर्ष में उर्स के मौके पर ही ताजमहल के मुख्य गुम्बद के तहखाना में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रें देखने को मिलती हैं। आज दोपहर को उर्स की शुरूआत गुस्ल की रस्म साथ होगी।
ताजमहल में 19 फरवरी को चादरपोशी होगी। इस दौरान अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ेगी। चादरपोशी के समय 50 हजार से अधिक लोग जुटते हैं। खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के अध्यक्ष ताहिरउद्दीन ताहिर ने बताया कि उर्स को सर्वधर्म सद्भाव के रूप में मनाया जाता है। शाही गुस्ल के लिए कन्नौज से स्पेशल इत्र मंगाया गया है। गुस्ल के बाद फूलों की चादर पेश की जायेगी। इसके बाद फातिहा पढ़कर अमन चैन की दुआ मांगी जाएगी। शनिवार को संदल की रस्म अदा की जाएगी। कुलशरीफ, कुरानखानी आदि की रस्में भी होंगी। आखिरी दिन 1478 मीटर लंबी चादर चढ़ाई जाएगी। मुगल सम्राट शाहजहां उर्स कमेटी के अध्यक्ष आरिफ तैमूरी ने अकीदतमंदों का आगमन शुरू हो गया है। आज दोपहर बाद ताज खुलने पर उर्स शुरू हो जाएगा। 
उर्स के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शिल्पग्राम के पास ट्रैफिक और सिविल पुलिस व्यवस्थाएं संभालेगी। ताजमहल के यलो जोन में ताज सुरक्षा और पर्यटन पुलिस तैनात रहेगी। बैरिकेडिंग पर चेकिंग की जाएगी ताकि कोई भी प्रतिबंधित सामान ताजमहल के अंदर न जाए। पुरातत्व अधीक्षक राजकुमार पटेल ने बताया कि सीआईएसएफ कमांडेंट की मौजूदगी में तहखाने का ताला खोला जाएगा। उर्स पर सुदृढ़ व्यवस्थाएं रखने के लिए ताजमहल पर अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। स्मारक को नुकसान पहुंचाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। -इति

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments