क्रिकेट के मैदान पर आयकर टीम पर भारी पड़ा नेशनल चैम्बर

मैत्री मैच में नेशनल चैंबर ने आयकर एकादश को सात विकेट से हराया
आगरा, 25 फरवरी। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स (एनसीआईसी) की टीम ने रविवार को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में आयकर एकादश को सात विकेट से हरा दिया।
टी-20 क्रिकेट मैच में एनसीआईसी एकादश की टीम ने टॉस जीतकर आयकर एकादश टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। आयकर टीम द्वारा 19.4 ओवर में 139 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया गया। 
नेशनल चैम्बर की टीम ने प्रारम्भ से ही शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया।
आयकर एकादश की टीम की कप्तानी प्रधान आयकर आयुक्त एस नायर अली नजमी तथा उप कप्तान मजहर अकरम द्वारा की गयी। प्रधान आयकर आयुक्त इस क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि भी थे। नेशनल चैम्बर एकादश टीम के कप्तान अध्यक्ष शलभ शर्मा (नॉन प्लेइंग) तथा दीपक गोयल (फील्ड कप्तान) अंकुर अग्रवाल, उप कप्तान रहे । टीम प्रबन्धक, चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं टीम समन्वयक मनोज बंसल रहे। 
मैन ऑफ द मैच प्रमोद तोमर रहे। बेस्ट बैट्समैन आयकर टीम के शैलेश सिंह, बेस्ट बॉलर नेशनल चैम्बर की टीम के  ईशान शर्मा,  बेस्ट फील्डर आयकर के उप कप्तान मजहर अकरम को नवाजा गया। एस नायर अली नजमी एवं जी पी शर्मा द्वारा मैच कमेंट्री की गई। मैच में एम्पायर सोबरन सिंह एवं संतोष केसरी रहे। अखिल श्रीवास्तव एवं सौर्य जैन द्वारा स्कोरिंग की गयी। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments