उद्योगों को महत्वपूर्ण जानकारियों के साथ वेंडर विकास प्रदर्शनी का समापन

आगरा। एमएसएमई डीएफओ द्वारा एनएसआईसी आगरा एवं नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के सहयोग से हाथरस रोड स्थित एमएसएमई - टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर (पीपडीसी) में आयोजित दो दिवसीय वेंडर विकास कार्यक्रम एवं उत्पादों की प्रदर्शनी कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया।
समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक राजेंद्र मेहरा थे। कार्यक्रम में विभिन्न अधिकारियों द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए अपने विषय से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गई। लगभग 69 स्टाल लगाई गईं।
एमएसएमई के सहायक निदेशक नेपाल सिंह ने एमएसएमई इकाइयों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी में उद्योगों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियों में भाग लेने के लिए रेम्बर्समेंट की योजना, एमएसएमई प्रारंभ करने के लिए ऋण की जरूरत के लिए एमएसएमई द्वारा गारंटी देने की जानकारी प्रदान की ।
मंच पर आसीन एमएसएमई डीएफओ के संयुक्त निदेशक टीआर शर्मा, नेशनल चैंबर के अध्यक्ष शलभ शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल, एमएसएमई के उपनिदेशक बृजेश कुमार यादव द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। संचालन सहायक निदेशक डॉ. मुकेश शर्मा ने किया। 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments