जितेंद्र मंगला की दो बिल्डिंग के एक सौ से अधिक फ्लैट्स कुर्क
आगरा, 05 फरवरी। जिला प्रशासन ने प्रेरणा कंस्ट्रक्शन के संचालक जितेंद्र मंगला की दो बिल्डिंग के एक सौ से अधिक फ्लैट्स कुर्क कर लिए हैं। जल्द ही इनकी नीलामी की जायेगी। प्रशासन ने करीब 38 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी कुर्क की थी। अब इनकी नीलामी के लिए तैयारी की जा रही है।
भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के 17 करोड़ के बकाएदार प्रेरणा कंस्ट्रक्शन पर तहसील सदर प्रशासन ने शनिवार को कुर्की कार्रवाई की थी। तहसील की टीम ने 100 से अधिक फ्लैटों और एक अर्द्धनिर्मित बिल्डिंग को कुर्क किया। कार्रवाई के दौरान एसडीएम सदर परीक्षित खटाना और तहसीलदार रजनीश वाजपेयी, नायब तहसीलदार रवीश कुमार समेत पुलिसकर्मी मौजूद थे।
शास्त्रीपुरम में मंगलम आधार पर पहुंचकर टीम ने मंगला के दफ्तर को कुर्क कर सील कर दिया। यहां करीब 65 फ्लैटों को कुर्क किया गया है। इसके बाद टीम दयालबाग पहुंची और यहां बने मंगलम शिला पर कुल 35 फ्लैटों को कुर्क किया गया। इसी जगह अर्द्ध निर्मित बिल्डिंग की कुर्की भी की गई।
टावर में रह रहे कुछ लोगों ने टीम से बातचीत भी की। प्रेरणा कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट में प्लॉट व फ्लैट खरीदने वालों ने रेरा में मुकदमा किया था। आरोप है कि कंपनी ने नियमों का उल्लघंन किया। खरीददारों को बिल्डर ने समय पर मकान व प्लॉट नहीं दिए हैं। बिल्डर उनके जमा रुपये भी नहीं लौटा रहा है। मामले में जनवरी 2021 में रेरा ने खरीदारों के पक्ष में निर्णय दिया। बिल्डर के खिलाफ रिकवरी सर्टिफिकेट (आरसी) जारी कर भू राजस्व के तहत वसूली के आदेश दिए थे।
बताया गया है कि प्रेरणा कंस्ट्रक्शन के मालिक जितेंद्र मंगला के खिलाफ 17 आरसी निकली थीं। संजय प्लेस के नारायण टावर में एक फ्लैट और मोहम्मदपुर में करीब 30 वर्ग मीटर जमीन भी नीलामी होनी है। प्रशासन गायत्री डेवलपर्स की भी संपत्तियों की नीलाम करने की तैयारी कर रहा है। गायत्री बिल्डर पर रेरा का एक करोड़ रुपये से अधिक बकाया है। बिल्डर के कई खातों को सीज किया जा चुका है।
_________________________
Post a Comment
0 Comments