स्वरा-फहाद की शादी को मानने से मुस्लिम धर्मगुरुओं का इंकार

दोनों को एएमयू आने का न्योता देने का भी विरोध
छात्र बोले, दोनों को यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं देंगे
नई दिल्ली, 20 फरवरी। बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्वरा-फहाद की शादी को मानने से इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि स्वरा-फहाद ने मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी नहीं की है, इसलिए वे इस शादी को स्वीकार नहीं कर सकते। मुस्लिम धर्मगुरुओं का कहना है कि शादी शरिया लॉ के तहत नहीं हुई है इसलिए इस्लाम में ऐसी शादी का कोई वजूद नहीं है।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने कहा कि स्वरा भास्कर बिना इस्लाम कबूल किए फहाद से शादी नहीं कर सकतीं।
गौरतलब है कि विगत छह जनवरी को स्वरा और फहाद ने स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत कोर्ट में शादी के पेपर्स दाखिल किए और शादी कर ली। स्वरा ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि उन्होंने अभी कोर्ट में शादी की है लेकिन अगले महीने तक वे ट्रेडिशनल तरीके से शादी करेंगे। कोर्ट मैरिज करने के बाद स्वरा अब शहनाई वाली शादी करने के लिए तैयारी कर रही हैं। स्वरा ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी शादी के लिए अपनी मां की साड़ी और जेवर पहने थे। साथ ही उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों का शुक्रिया अदा किया है।
स्वरा ने लग्जरी चीजें छोड़कर एकदम सादे अंदाज में शादी रचाई थी। अभिनेत्री की शादी के बाद तमाम सेलेब्स ने उनको बधाई दी, जिसमें कंगना रणौत का भी नाम शामिल है।
वहीं कुछ लोग स्वरा की शादी पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में स्वरा भास्कर के एएमयू में शादी की पार्टी देने के निवेदन पर छात्रों के बीच विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वरा भास्कर ने सीएए और एनआरसी पर भारत के लोगों को भड़काया है। 
दरअसल स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र हैं। यही वजह है कि वहां स्वरा की शादी के चर्चे जोरों पर हैं। इसी बीच जब स्वरा भास्कर की शादी के बाद अलीगढ़ मुस्लिम विद्यालय के पूर्व छात्रसंघ के अध्यक्ष फैजुल हसन ने स्वरा और फहाद को शादी के बाद यूनिवर्सिटी में आने का न्योता दिया। अब शादी की पार्टी देने के बीच छात्रों के बीच टकराव बढ़ता नजर आ रहा है। इस मामले में पूर्व छात्रसंघ के उपाध्यक्ष का कहना है कि नदीम अंसारी का कहना है कि ये लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के हैं और हम इनको एएमयू के अंदर घुसने नहीं देंगे। उनका कहना है कि स्वरा भास्कर ने सीएए और एनआरसी को लेकर देश के मुसलमानों को बहकाने का काम किया है।
नदीम का कहना है कि यूनिवर्सिटी ने किसी को न्योता नहीं दिया है, और यूनिवर्सिटी क्यों किसी को बुलाएगी। उन्होंने कहा कि स्वरा और फहाद की शादी उनका निजी मसला है और स्वरा भास्कर जैसे लोग एंटी इंडियन हैं। उन्होंने कहा कि फैजुल हसन ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए ऐसा बयान दिया था। वह उनको न्योता दे रहे हैं और हम उनको यूनिवर्सिटी में घुसने नहीं देंगे।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments