ताजमहल में उर्स के खिलाफ "शिव-पार्वती" भूख हड़ताल पर
आगरा, 16 फरवरी। ताजमहल में मनाए जाने वाले उर्स के विरोध में शहर में "भगवान शिव और पार्वती" भूख हड़ताल बैठे हैं। उनका कहना है कि ताजमहल, तेजो महालय है और इसके अंदर बिना अनुमति चादर पोशी और कव्वाली नहीं होनी चाहिए।
मामला ताजमहल के पास स्थित प्रतापपुरा चौराहे का है। यहां गुरुवार की सुबह भगवान शिव के रूप में जितेंद्र कुशवाहा और मां पार्वती के रूप में उषा वर्मा भूख हड़ताल पर बैठे। उन्होंने बताया कि आरटीआई से मिली सूचना के आधार पर ताजमहल के अंदर चादर पोशी और कव्वाली की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि पुरातत्व विभाग ने इसके लिए पत्र जारी किया था। उन्होंने बिना अनुमति उर्स, कव्वाली और चादर पोशी करने पर प्रशासन से रोक लगाने की मांग की है।
हिंदू महासभा इस कार्यक्रम का विरोध कर रहा है। महासभा ने अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने पर भूख हड़ताल शुरू की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मीना दिवाकर एवं संचालन जिला प्रभारी सौरव शर्मा एवं जिला अध्यक्ष मनीष पंडित ने किया। इस मौके पर कृष्णा राठौर, प्रिया सिकरवार, हीरा देवी, मनीष पंडित, सौरव शर्मा, अंकित चौहान समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
दरअसल, आगरा में शाहजहां का 368वां उर्स 17 से 19 फरवरी तक ताजमहल में मनाया जाएगा। तीन दिवसीय उर्स में दो दिन दोपहर दो बजे के बाद और तीसरे दिन यानी 19 फरवरी को पूरे दिन पर्यटक निशुल्क प्रवेश कर सकेंगे। उर्स के मौके पर ही तहखाना में स्थित शाहजहां और मुमताज की असली कब्रों को देखने का मौका मिलेगा।
Post a Comment
0 Comments