आवास विकास कालोनी में पकड़े गए दो दर्जन से अधिक बांग्लादेशी

आगरा, 05 फरवरी। थाना सिकंदरा क्षेत्र में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक बांग्लादेशी पकड़े हैं। यह सभी बांग्लादेशी आवास विकास कालोनी में झुग्गी झोपड़ी डालकर रह रहे थे।
पुलिस को शहर में बांग्लादेशी नागरिकों के अवैध तरीके से रहने का इनपुट म‍िला था, ज‍िसके बाद से पुल‍िस इनकी तलाश कर रही थी। आज रविवार की सुबह पुलिस को बांग्लादेशी नागर‍िकों की सही लोकेशन म‍िली। पुल‍िस ने कार्रवाई करते हुए मौके से करीब 24 से अध‍िक बांग्लादेशी नागरिक पकड़े।
पकड़े गए बांग्लादेशियों से पूछताछ की जा रही है। वह यहां कब और कैसे आए? क्या इन लोगों को यहां पर किसी ने बसाया था। झुग्गी-झोपड़ी बनाने लिए उन्हें किराए पर जमीन दी गई थी तो इसका किराया कौन वसूल रहा था। पुलिस यह भी जानकारी कर रही है कि यह बांग्लादेशी यहां कब से रह रहे थे।
_________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments