ताजनगरी के आसमान में उड़ा "सुपर हीरो"

आगरा, 27 फरवरी। ताजनगरी के आसमान में एयरसूट पहनकर एक ‘सुपरहीरो’ के उड़ने की खबर सामने आई है। ब्रिटिश कारोबारी और ग्रेविटी इंडस्ट्रीज के सीईओ रिचर्ड ब्राउनिंग ने शहर में अपने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी सूट का डेमो दिया।
इस डेमो सूट के जरिए वे एक सुपरहीरो की तरह हवा में उड़ने लगे। इस जेट पैक फ्लाइंग सूट को पहनकर वे 51 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़े। डेमो में वे सड़क, बिल्डिंग्स और नदी को भी पार करते हुए दिखे।
उन्होंने बताया कि इसे पहनकर 12 हजार फीट की ऊंचाई तक जाया जा सकता है। रिचर्ड ब्राउनिंग ने एक दिन पहले ही धौलपुर के सेना स्कूल में अपने इस जेट पैक सूट का डेमो दिया। 
'आगरा लीक्स' के अनुसार, रिचर्ड ब्राउनिंग के इस नवीनतम तकनीकी वाले जेट सूट के जरिए जरूरत पड़ने पर सैनिक बिना शोर-शराबे के दुश्कतों के ठिकाने पर लैंड कर सकते हैं। इस सूट को खासकर नौसैनिकों के लिए तैयार किया जा रहा है। धौलपुर में इस जेट सूट की खूबियों को देखकर सेना के वरिष्ठ अधिकारी और कमांडर भी काफी खुश नजर आए। ये भी जानकारी मिली है कि भारतीय सेना ने ऐसी प्रणालियों की खरीद की आवश्यकता भी जारी कर दी है। 
जेट सूट की खूबियां
- इसमें 5 गैस टर्बाइन अटैच किया गया है, जिसकी मदद से 12 हजार फीट ऊंचाई तक उड़ान भरी जा सकती है।
- इसको पहनने वाला सैनिक 80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से किसी भी युद्ध क्षेत्र में उड़ कर पहुंच सकता है।
- इस सूट को ‘वर्ल्ड फर्स्ट’ का नाम दिया गया है
इस एक सूट की कीमत 3.4 करोड़ रुपये है।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments