ताजमहल में बंदर पकड़ने के दावे खोखले, कहीं जी-20 मेहमानों को न पहुंचा दें नुकसान
बंदरों ने ही गिराया वीआईपी गेट का वर्टिकल गार्डन
आगरा, 09 फरवरी। ताजमहल पर लम्बे समय से बंदरों का आतंक है। कई बार ये देशी-विदेशी पर्यटकों को काट भी चुके हैं। अब जबकि जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के आगमन की तैयारियां शुरू हुईं तो यह भी चिंता हुई कि मेहमानों को कहीं बंदर नुकसान न पहुंचा दें, इसके लिए नए सिरे से कवायद की गई। करीब एक माह पूर्व बड़े पिंजरे लगाकर बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया गया। इसके बाद दावा किया गया कि बंदरों पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है।
लेकिन गुरुवार को बंदरों का उत्पात फिर सामने आया। उन्होंने ताजमहल के वीआईपी गेट के निकट लगाए गए वर्टिकल गार्डन को गिरा दिया। इस गार्डन को फिर से लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। लेकिन मेहमानों के आने से चंद घंटे पहले की इस घटना ने प्रशासनिक तैयारियों की पोल खोल दी।
इस घटना ने बंदरों पर नियंत्रण पा लेने के दावों को भी झूठा साबित कर दिया है। इससे यह आशंका फिर खड़ी हो गई है कि ताजमहल के बंदर कहीं जी-20 देशों के मेहमानों को कोई नुकसान न पहुंचा दें। इन मेहमानों को 12 फरवरी को ताजमहल का भ्रमण करना है। वीआईपी डेलीगेशन के समय बंदरों को काबू करना काफी चुनौतीभरा कार्य होगा।
__________________________
Post a Comment
0 Comments