आगरा आए मुख्य सचिव बोले, जी-20 जैसा काम पूरे शहर में होना चाहिए
आगरा, 18 फरवरी। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज शनिवार को आगरा और मथुरा जिलों का दौरा कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। ताजंग्री में उन्होंने जी -20 (फूल सैयद) चौराहा, मेटल पार्क, आई लव आगरा सेल्फी प्वाइंट और चौपाटी का भी निरीक्षण किया और जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के स्वागत में की गईं तैयारियों पर संतोष जताया। उन्होंने कहा कि यह जो काम हुआ है, ये काम पूरे आगरा शहर में होना चाहिए।
दुर्गा शंकर मिश्र ने शहर के हड्डी विशेषज्ञ डा. डी.वी. शर्मा के यहां व्यक्तिगत कार्यक्रम में शिरकत की और इससे पहले सुबह मनकामेश्वर मंदिर पर महा शिवरात्रि का जलाभिषेक भी किया। मुख्य सचिव ने जनपद के नागरिकों, नागरिक संगठनों एवं सभी जिम्मेदार लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो काम उन्होंने जी-20 के लिए किया है, इसी प्रकार अपने सम्पूर्ण शहर को इसी प्रकार देखते देखते खूबसूरत बना दें कि जब अगला जी-20 का इवेंट हो, तो वे किसी भी गली, मोहल्ले व कालोनी तथा शहर के किसी भी हिस्से में जायें, तो लगे कि आपका शहर हमेशा मेजबानी के लिए तैयार है।
__________________
Post a Comment
0 Comments