जी-20 की तैयारियों पर प्रश्नचिन्ह, ताजमहल पर विदेशी सैलानी को कुत्ते ने काटा
आगरा, 05 फरवरी। जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की अगवानी के लिए शहर के साथ ही ताजमहल पर भी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं। मेहमान परेशान न हों इसके लिए आवारा कुत्तों और बंदरों को पकड़ने का अभियान चलाया गया, लेकिन इस अभियान की कुशलता पर शनिवार को प्रश्नचिन्ह लग गया, जब
ताजमहल घूमने आए स्पेन के पर्यटक को आवारा कुत्ते ने पैर में काट लिया।
पर्यटक के पैर में घाव हो गया। मौके पर इलाज की कोई व्यवस्था नहीं दिखी तो उसने दवाई के दुकान से सैनेटाइजर खरीदकर घाव पर लगाया और ताजमहल देखने चला गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना शनिवार सुबह आठ बजे की ताजमहल के दक्षिणी गेट की है।
शनिवार सुबह ताजमहल के दक्षिणी गेट के पास स्पेन का एक पर्यटक आ रहा था। उसके एक हाथ में काफी तो दूसरे में पानी की बोतल थी। वहीं पर घूम रहे एक आवारा कुत्ते ने अचानक पर्यटक के पैर में काट लिया। पर्यटक ने पानी की बोतल मारकर कुत्ते को भगाया। वहां से थोड़ी दूर जाकर पर्यटक एक दुकान पर रुका। वहां पर उसने देखा तो उसके पैर में कुत्ते के काटने से घाव हो गया। उस समय कोई मेडिकल सुविधा न होने पर पर्यटक ने पास के मेडिकल स्टोर से सैनिटाइजर खरीदा और अपने घाव पर लगाया। काफी देर तक पर्यटक वहीं पर रुका और फिर चला गया।
नगर निगम ताजमहल के पास कुत्ते और बंदरों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने की बात कहता है, लेकिन इसके बाद भी आवारा जानवरों का आतंक कम नहीं हो रहा है। एक सप्ताह बाद जी-20 डेलिगेशन भी ताजमहल का दीदार करने आएगा।
___________________
Post a Comment
0 Comments