ताजमहल में 12 को ढाई बजे तक प्रवेश कर सकेंगे आम पर्यटक

आगरा, 11 फरवरी। ताजमहल की बंदी को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने शुक्रवार की देर रात संशोधित आदेश जारी किया। इसके तहत रविवार को पूरे दिन ताजमहल खुलेगा। हालांकि जी-20 देशी के प्रतिनिधियों की विजिट को लेकर कई शर्तें लगाई गई हैं।
इन शर्तों के अनुसार, टिकट विंडो दोपहर 12:30 बजे तक ही खुलेंगी। आनलाइन टिकट बुकिंग पूरे दिन चालू रहेगी। स्मारक में दोपहर 2:30 बजे तक पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा। दोपहर 3:30 बजे के बाद पूर्वी गेट से कोई बाहर नहीं जा सकेगा। उन्हें पश्चिमी गेट से बाहर आना होगा। दोपहर 3:30 बजे तक स्मारक में मुख्य मकबरे का टिकट काउंटर खुला रहेगा। सायं 4:30 बजे तक मुख्य मकबरे से पर्यटकों को बाहर निकाल दिया जाएगा।
ताजमहल में बिछेगा कालीन, तिलक लगाकर मेहमानों का स्वागत
पूरे विश्व में देश की पहचान ताजमहल में जी-20 देशों के अतिथियों को खास अहसास होगा। स्मारक में कालीन बिछाने के साथ अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत करने के साथ पुष्प गुच्छ दिए जाएंगे। अधीक्षण पुरातत्वविद् डा. राजकुमार पटेल ने बताया कि आगरा की विश्व धरोहरों के संरक्षण व प्रबंधन पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी। अतिथियों को मडपैक ट्रीटमेंट (मुल्तानी मिट्टी का लेप) कर ताजमहल व सफेद संगमरमर से बने अन्य स्मारकों को साफ करने की जानकारी दी जाएगी। अतिथियों के लिए ताजमहल के रायल गेट के बराबर में स्थित पूर्वी दालान में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) द्वारा आगरा की विश्व धरोहरों के संरक्षण व प्रबंधन' पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी में ताजमहल के इतिहास, पच्चीकारी की जानकारी दी जाएगी।
इससे पूर्व शनिवार को भी आगरा किला पूरे दिन बंद रखने के आदेश को बदल दिया गया और केवल जी-20 अतिथियों के आगमन से पूर्व ही आम पर्यटकों का प्रवेश रोका गया।
-------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments