लोहामंडी सर्राफ लूट कांड के दो और लुटेरे दिल्ली से दबोचे

आगरा, 28 जनवरी। लोहामंडी के बलदेवगंज बाजार में सर्राफ से छह सोने की चेन लूट कर फायरिंग करने वाले तीनों बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। एक बदमाश को शुक्रवार की देर रात बिचपुरी के निकट से मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया जबकि दो और बदमाशों को पुलिस ने दिल्ली में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि एक बदमाश को बिचपुरी क्षेत्र में गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने दो और बदमाशों को दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया। उनसे आगरा और फरीदाबाद में हुई घटना में प्रयुक्त काली रंग की अपाचे मोटरसाइकिल, जिसको तीनों बदमाशों ने 19 दिसंबर को चोरी की सफेद बुलेट मोटरसाइकिल से पुस्ता रोड दिल्ली के पास फ्लाईओवर से पिस्टल के बल पर लूटा था, उसको बरामद कर लिया।
दिल्ली में गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गुलाम अली निवासी विजय पार्क, थाना भजनपुरा, दिल्ली और समीर सैफी निवासी A43 गली नंबर एक, गंगा विहार, नियर गोकुलपुरी पोस्ट ऑफिस, थाना गोकुलपुरी के रूप में हुई। 
इससे पहले बिचपुरी में पुलिस ने अभियुक्त सोहेल पुत्र असलम निवासी यमुना विहार, थाना भजनपुरा, दिल्ली को दो पिस्टल, तीन मैगजीन, चार खोखा और आठ कारतूस एवं एक सफेद रंग की कार के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान दाहिने पैर में गोली लगी।
गुलाम, समीर और सोहेल खान का एक गैंग है। सोहेल कबाड़े का काम करता है। फिलहाल करीब डेढ़ से दो माह में 6 पिस्टल के बल पर दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 6 घटनाओ को अंजाम दिया है। 
 गौरतलब है कि विगत 21 जनवरी को लोहामंडी के व्यस्ततम बाजार में दोपहर करीब तीन बजे एक काली अपाचे से आए बदमाशों ने लोहामंडी बाजार में ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुसकर गन प्वाइंट पर छह चेन लूट ली थी। आसपास के दुकानदारों और राहगीरों ने उन बदमाशों को घेरकर पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने पिस्टल से घेर रहे व्यक्तियों पर निशाना लेकर फायरिंग शुरु की दी। चार व्यक्ति घायल हो गए थे। तीनों बदमाश बाइक पर तेज गति भागने में सफल रहे।
_______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments