अब तीन साल तक नहीं टूटेगी यह सड़क!
आगरा, 20 जनवरी। अक्सर देखा जाता है कि किसी वीआईपी के आने से पहले सड़क बनाई जाती है और वो सड़क कुछ दिन बाद ही उखड़ जाती है। सर्दियों में तो ऐसा होता ही है। मगर, जी-20 डेलीगेशन के आगमन को देखकर शहर में बनाई जाने वाली सड़क अब चंद दिनों बाद नहीं उखड़ेगी। सड़क को केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान दिल्ली (सीआरआरआई) की देखरेख में बनाने का काम शुरू किया गया है। प्रदेश में पहली बार बार्ममिक्स तकनीक से सड़क बनाई जा रही है।
सीआरआरआई की अंबिका बहल ने बताया कि इस तकनीक से बनने वाली रोड की लाइफ आम रोड की तुलना में काफी अधिक होती है। ठंडे इलाकों में अभी तक इस तकनीक पर बनी सड़कों पर हुए रिसर्च से पता चला कि वो सड़कें तीन साल तक चली हैं। इसके अलावा इस तकनीक से 160 डिग्री की बजाए 120 डिग्री सेल्सियस पर बिटुमिन तैयार किया जाता है। ऐसे में पर्यावरण में कम कार्बन का उत्सर्जन हो रहा है और डीजल की खपत भी कम हो रही है।
शनिवार को जी-20 डेलीगेशन के दौरे के मद्देनजर सेल्फी प्वाइंट पर सड़क निर्माण शुरू हो गया। इसके लिए सीआरआरआई से विशेषज्ञों की टीम आई है। टीम की सदस्य अंबिका बहल ने बताया कि बार्ममिक्स तकनीक में बिटुमिन में ईवोथर्म नाम का केमिकल मिलाया जाता है। कम तापमान पर ये बिटुमिन को आपस में जोड़े रखने में मदद करता है। इस तकनीक से जीरो डिग्री में भी सड़क बनाई जा सकती है।
गौरतलब है कि सेल्फी प्वाइंट से होटल हावर्ड पार्क प्लाजा तक की करीब 2.6 किलोमीटर सड़क निर्माण का काम होना है। मेट्रो कार्य के कारण ये सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है। इस सड़क को बनाने के लिए मेट्रो ने हाथ खड़े कर दिए। आम तकनीक से सड़क की मरम्मत के लिए सर्दी कम होने का इंतजार करना पड़ता, जबकि अतिथियों के आगमन को देखते हुए इंतजार संभव नहीं है। इसके लिए प्रशासन ने सीआरआरआई से मदद मांगी।
Post a Comment
0 Comments