आगरा में इलेक्ट्रिक बसों का सफर महंगा हुआ

आगरा, 16 जनवरी। महानगर की इलेक्ट्रिक बसों में सफर करना महंगा हो गया है। ई-बसों के न्यूनतम किराये में पांच रुपये तक की वृद्धि कर दी गई है। पड़ोसी जनपद मथुरा में भी यह वृद्धि लागू कर दी गई है। बढ़ोत्तरी में एक्सीडेंट क्लेम अधिभार को भी शामिल किया गया है।
आगरा मथुरा सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक द्वारा विगत दस जनवरी को जारी पत्र में कहा गया है कि वित्त नियंत्रक नगरीय परिवहन निदेशालय लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में सभी इलेक्ट्रिक बसों का न्यूनतम किराया पांच रुपये से बढ़ाकर दस रुपये कर दिया गया है।
महानगर में ई-बसों का न्यूनतम किराये में एक रुपये से चार रुपये तक की वृद्धि की गई है। आगरा में ई-बसों की डिपो प्रबंधक सारिका शर्मा ने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों में अभी तक यात्रियों से टिकट के साथ एक्सीडेंट क्लेम नहीं लिया जाता था। अब इसमें एक रुपये की वृद्धि की गई है, जैसे जिन स्थानों पर सिटी बसों में 15 रुपये किराया था, उसमें उसे अब एक रुपये बढ़ाकर 16 रुपये कर दिया गया है। साथ ही जिन स्थानों का किराया 16 रुपये था, उसमें चार रुपये की वृद्धि कर दी गई है और वह 20 रुपये हो गया है।
उन्होंने बताया कि महानगर के इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में सौ बसें हैं, जिनेमें 96 बसों का संचालन किया जाता है, चार ई-बसों को स्पेयर में रखा जाता है।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments