संस्कृत मनीषी डॉ. चंदनलाल पाराशर चौक का लोकार्पण
आगरा, 08 जनवरी। संस्कृत मनीषी एवं ज्योतिषाचार्य स्व. पण्डित डॉ. चंदनलाल पाराशर (पीयूष) चौराहा (पूर्ववती आलोकनगर-जयपुर हाउस) की पट्टिका का लोकार्पण रविवार को फतेहपुरसीकरी के विधायक चौ. बाबूलाल ने किया। इस अवसर पर पण्डित सत्यप्रकाश और उमाशंकर ने वैदिक विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवायी।
विधायक चौ. बाबूलाल ने पट्टिका का अनावरण करते हुए स्व. डॉ. चंदनलाल पाराशर को वसुंधरा का महान और सरल संत बताया और उनके द्वारा समाज के प्रति किये गये कार्यों का गुणगान किया। उद्यमी वीडी अग्रवाल ने स्व. पाराशर के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पण्डित जी के पुत्रों डा. रामकृष्ण व आचार्य हरिकृष्ण पाराशर ने बताया कि शीघ्र पण्डित जी की प्रतिमा बनवाकर उसका अनावरण करवाया जायेगा।
कार्यक्रम में अरुणकांत लवानिया, मुरारीलाल फतेहपुरिया, शशिकांत शर्मा, मयंक लवानिया, राधाकिशन लवानिया, शैलेंद्र शर्मा, सत्यप्रकाश, उमाशंकर, दिनेश मित्तल आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments