अग्निवीर परीक्षार्थियों को ठगने में जुटा ठग दबोचा

आगरा, 15 जनवरी। सेना द्वारा शहर में आज रविवार को आयोजित अग्निवीर भर्ती परीक्षा आगरा पुलिस ने एक नटवरलाल को दबोच लिया। यह युवाओं को अग्निवीर सेना की भर्ती में शत-प्रतिशत जोइनिंग कराने का दावा करके उनसे वसूली कर रहा था। पुलिस के अनुसार यह नटवरलाल फौजी बनकर लोगों से उगाही में जुटा हुआ था। अग्निवीर भर्ती परीक्षा में आगरा मंडल सहित प्रदेश के तमाम जनपदों के हजारों परीक्षार्थी सेना में भर्ती होने के लिए एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में परीक्षा दे रहे हैं। 
स्टेडियम में अग्निवीर परीक्षा के दौरान पकड़ा गया यह ठग परीक्षार्थियों और उनके परिजनों से बातचीत करके उन्हें अपने झांसे में ले रहा था। उन्हें आश्वासन दे रहा था कि लिखित परीक्षा से लेकर जॉइनिंग तक वह करा देगा, लेकिन इसके लिए पचास हजार रुपये पहली किस्त के रूप में लगेंगे। यह कानाफूसी चल रही थी तभी सेना और पुलिस को भनक लग गई। सेना ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
परीक्षार्थियों और उनके परिजनों को झांसा देने के लिए यह अपने आप को सेना में हवलदार बता रहा था इतना ही नहीं अपने मोबाइल फोन पर सेना की वर्दी में कई फोटो भी दिखा रहा था और लोगों को आश्वस्त कर रहा था कि आप अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती हो जाएंगे लेकिन इसके लिए मोटी रकम लगेगी।
पुलिस उपायुक्त विकास कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान परीक्षार्थियों और उनके परिजनों से अपील की कि वह किसी भी तरह की परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी ठग का सहारा न लें वह आपको ठग कर फरार हो सकता है।
__________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments