नामी मिठाई की दुकान की जलेबी में कीड़े!

आगरा, 07 जनवरी। जीवनी मंडी क्षेत्र में के एक नामी मिठाई की दुकान की जलेबी में कीड़े निकले हैं। शनिवार को दुकान पर एक युवक नाश्ता कर रहा था,  तभी उसने जलेबी खाते समय उसमें कीड़ों को देखा। दुकान मालिक से शिकायत की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। युवक ने खाद्य सुरक्षा विभाग में प्रतिष्ठान की शिकायत करने की बात कही है। इस मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में यह दुकान जीएमबी स्वीट्स की बताई जा रही है।
तहसील फतेहाबाद के रहने वाले आकाश दीक्षित ने बताया कि दुकान में पहले बेड़ई का नाश्ता किया। इसके बाद जलेबी खरीदी। दुकानदार ने जलेबी को दौने में रखकर दिया। उसने खाने के लिए चाशनी में लिपटी जलेबी को उठाया तो उसकी नजर उसमें लगे कीड़े पर गई।
पास में नाश्ता कर रहे दूसरे व्यक्ति को दिखाया तो उसने भी बताया कि इसमें कीड़े हैं। इसके बाद उसने दुकान मालिक से शिकायत की तो उसे जवाब दिया गया कि कहीं से आ गई होगी। आकाश ने दुकानदार से कहा कि आप ग्राहकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। साथ ही मामले में एफएसडीए में शिकायत की चेतावनी दी।
आकाश ने बताया कि वह स्वच्छता के चलते प्रतिष्ठित पर दुकान पर नाश्ता करने गया था। नाश्ते में कीड़े देखने के बाद उसका मन खराब हो गया। दुकानदार को गलती माननी चाहिए थी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। प्रतिष्ठान मशहूर है। लोग भरोसे के चलते यहां नाश्ता करने एवं मिठाई लेने आते हैं, लेकिन बदले में ग्राहकों को बीमारी परोसी जा रही है।
_________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments