शहरभर में रही गणतंत्र दिवस की धूम

आदर्श सिंधी कॉलेज में मना गणतंत्र दिवस
आगरा। स्वामी लीलाशाह आदर्श सिंधी इंटर कॉलेज  आगरा में गणतंत्र दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। मुख्य रूप से चिम्मन पेरवानी, महेश मंगरानी, हरीश चुग, मोहनलाल बाधवानी, हरीश होतचंदानी, कुसुमलता बाखरु आदि मौजूद रहे।
__________________
सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन ने मनाया गणतंत्र दिवस
आगरा। सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन के पार्क में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। अतिथियों में मुख्य रूप से यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार, सीएफटीआई के डायरेक्टर सनातन साहू, नगर निगम के वरिष्ठ कर संग्रह अधिकारी एस.सी. भारती, नेशनल चैंबर के पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल थे। संचालन नगर निगम के कर संग्रह अधिकारी सोबरन सिंह ने किया।
कार्यक्रम में एसोसियेशन के मुकेश कुमार अग्रवाल, राजेश श्राफ, बालकिशन अग्रवाल, आलोक असीजा, राजेश मंगल, दुलीचंद इत्यादि उपस्थित रहे।
___________________
दयालबाग में उत्साह पूर्वक मना गणतंत्र दिवस 
आगरा। दयालबाग एजुकेशन इंस्टीटूट में 74वां गणतंत्र दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि गुर स्वरूप सूद अध्यक्ष, राधा स्वामी सत्संग सभा एवं डी ई आई थे। आकर्षण का केंद्र थी मार्च पास्ट प्रस्तुति जिसमें संतसू, प्राइमरी, आर ई आई, प्रेम विद्द्यालय एवम डी ई आई कि समस्त संकायों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। झंडारोहण के बाद  छात्रों ने देश  भक्ति गीत, देश पर शहीद हुए देशभक्तों की कुर्बानी को नाटक के माध्यम से दिखाया गया। देश को गणतंत्र बनने में लोगों के योगदान को भी गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया, सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में  विश्वविद्यालय गान प्रस्तुत किया।
संस्थान के निदेशक प्रो प्रेम कालरा, कुलसचिव प्रो आनंद मोहन, स्नेह विजलानी एवम सभी संकायों के डीन एवम विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे। संचालन डॉ रंजना पांडे एवं डॉ पूजा ने किया धन्यवाद डॉ मोनिका तिवारी ने किया।
____________________
संस्कार भारती ने शहीद स्मारक पर की आराधना
आगरा। गणतंत्र दिवस पर संस्कार भारती पश्चिम प्रताप शाखा द्वारा आराधना कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक पर किया गया। 
समारोह के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद, सेना के क्षेत्रीय लेखा कार्यालय में उप नियंत्रक आशीष यादव, एमपीएस ग्रुप के चेयरपर्सन एके सिंह और संस्कार भारती के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल मंच पर मौजूद रहे। 
समारोह में हार्डी बम कांड के सदस्य रोशन लाल गुप्त करुणेश, वासुदेव गुप्ता और रामप्रसाद भारतीय के परिवारी जनों का विशेष सम्मान किया गया। होली लाइट पब्लिक स्कूल, प्रताप पब्लिक स्कूल, विजय लक्ष्मी ग्रुप के बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देशभक्ति की झलक मिली। ओम स्वरूप गर्ग ने संचालन किया।
____________________

विद्यालयों में हुए अनेक कार्यक्रम 
आगरा। जनपद भर के विद्यालयों में 74वें गणतन्त्र दिवस एवं वसंत पंचमी के अवसर पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दयाल बाग स्थित प्रिल्युड पब्लिक स्कूल में निदेशक डॉ सुशील गुप्ता ने ध्वजारोहण कर देशभक्ति से पूर्ण भाषण दिया। 
सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं ने देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। एमडी दिव्या शर्मा और ओशिन शर्मा ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।
ज्ञान इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। निदेशक सचिन शर्मा ने सभी अतिथि एवं आगंतुकों का अभिवादन किया।
-----------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments