खबरें आगरा की............
आगरा। शहर में नए साल पर पत्नी के साथ अमेरिका से लौटे युवक की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दयालबाग निवासी यह युवक रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद खुद ही फ्लैट में आइसोलेट हो गया है। दस दिन में कोरोना के तीन केस आए हैं।
_______________
आठवीं तक के विद्यालय सात तक बंद
आगरा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शीतलहर व घने कोहरे के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश पर कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के समस्त बोर्ड के विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में चार से सात जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
___________________
आगरा। जिले में पिज्जा बेचने वाली एक मल्टीनेशनल कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों पर ग्राहक ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप के अनुसार सदर क्षेत्र के नंद प्लाजा में स्थित शॉप पर मैनेजर और कर्मचारियों ने उसके साथ बंधक बनाकर मारपीट की। पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर घटना की जानकारी दी और पुलिस से आरोपियों पर कारवाई की मांग की।
पीड़ित गोविंद ने बताया कि वह रात को बाजार से घर की ओर लौट रहा था। रास्ते में भूख लगने पर वह सदर स्थित नंद प्लाजा में पिज्जा शॉप पहुंचा। उस समय आधा शटर खुला था। गोविंद ने कर्मचारियों को एक पिज्जा ऑर्डर किया। आरोप है कि ऑर्डर करने पर दुकान का मैनेजर भड़क गया। वह उसे अंदर ले गया और जमकर मारपीट की। कर्मचारियों ने भी गोविंद को पीटा। पीडित ने बताया कि मैनेजर व सभी कर्मचारी नशे में थे।
___________________
आगरा। जी-20 देशों के प्रतिनिधिमंडल के आगमन को लेकर प्रशासन शहर की तस्वीर बदलने में लगा है। दूसरी ओर बिजलीघर बाजार में बिना बारिश जलभराव हो गया है। पूरा बाजार जलमग्न हो गया है। इससे दुकानदार परेशान हैं। पानी भरने से नुकसान भी हो गया है। इससे दुकानदारों में आक्रोश है।
बिजलीघर स्थित प्रसिद्ध शिवाजी मार्केट में सीवर का पानी दुकानदारों और ग्राहकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। सीवर का बदबूदार पानी बीच बाजार में भर चुका है। बिजलीघर और आसपास के बाजार के दुकानदार मंगलवार की सुबह से परेशान हैं। शिवाजी मार्केट एसोसिशन के मनोज भाटिया ने बताया कि काजीपाड़ा नाला उफान मारने के कारण पूरे बाजार में गंदा पानी भर गया है। पूरा व्यापार चौपट हो गया है। नाले का पानी दुकानों में घुसने के कारण नुकसान हुआ है। ये आलम तब है जब बारिश का मौसम नहीं है। बाजार में पानी भरने के कारण लोगों को पानी से होकर निकलना पड़ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन जी-20 देशों के प्रतिनिधियों के आगमन के लिए शहर को सुधारने के लिए लगा है। इसको लिए शहर को सजाया जा रहा है। वहीं शहर के सबसे पुराने बाजार का यह हाल है। बिजलीघर पर जलभराव की समस्या सालों पुरानी है। प्रशासन इससे निजात नहीं दिला पा रहा है। व्यापारियों की मांग है कि इस समस्या का स्थायी समाधान होना चाहिए।
__________________
Post a Comment
0 Comments