सिपाही से भिड़ गया डग्गेमार वाहन का चालक
आगरा, 13 जनवरी। ट्रांस यमुना थाने के अंतर्गत टेढ़ी बगिया चौराहे पर आज शुक्रवार को एक डग्गेमार वाहन का चालक यातायात पुलिस के सिपाही से भिड़ गया। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी उसे पकड़कर नजदीकी पुलिस बूथ पर ले आए, लेकिन वह वहां भी उनसे भिड़ गया। इस बीच एक और पुलिसकर्मी ने घटना का वीडियो बना रहे एक युवक का मोबाइल फोन छीन लिया। आरोप है कि सिपाही ने मोबाइल फोन को तोड़ भी दिया। इस घटना से जुड़े कुछ फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुए तब मामले का खुलासा हुआ।
घटना सुबह की बताई जा रही है। टेढ़ी बगिया चौराहे से डग्गेमार वाहन टाटा मैजिक का चालक सवारियां भरकर ले जा रहा था। बताया जाता है कि चौराहे पर तैनात यातायात पुलिस के सिपाही ने वाहन को रोक लिया। इस दौरान किसी बात पर चालक और सिपाही के बीच विवाद हो गया और सिपाही ने चालक को चांटा मार दिया। इससे चालक भड़क गया और यातायात पुलिस के सिपाही से भिड़ गया और उसके साथ मारपीट करने लगा।
विवाद होते देख डग्गेमार वाहन में बैठी सवारियां उतरकर जाने लगीं, जिससे वाहन चालक और उत्तेजित हो गया। वह यातायात सिपाही के साथ बुरी तरह से उलझ गया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस बूथ पर तैनात पुलिसकर्मी तुरंत वहां पहुंच गए और चालक को पकड़कर नजदीकी पुलिस बूथ पर ले आए।
बताया जाता है कि चालक ने बूथ में भी पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की कर दी। इस बीच वहां मौजूद एक युवक मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाने लगा, लेकिन एक अन्य पुलिसकर्मी ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। युवक ने आरोप लगाया है कि सिपाही ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। बाद में घटना के फोटो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो गए और मामले का खुलासा हुआ।
___________________________
Post a Comment
0 Comments