खबरें आगरा की.........
आगरा, 14 जनवरी। शहर में शनिवार शाम को चलती कार में आग लग गई। ईकोस्पोर्ट कार में सवार लोग किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आए। कार के पीछे चल रहे वाहन रुक गए। थोड़ी देर को जाम भी लग गया।
ताजगंज क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर मुगल पुलिया के पास चलती कार का इंजन सीज हो गया और उसने आग पकड़ ली। आग के कारण पीछे चल रहे वाहनों के रुकना पड़ा। वहीं गाड़ी में सवार लोग घबराते हुए किसी तरह बाहर निकलर दूर खड़े हो गए। आसपास के लोग पानी लेकर कार की आग बुझाने के लिए दौड़े। थोड़ी ही देर में कार का अगला हिस्सा जलकर खाक हो गया।
आगरा घूमने आया था परिवार कार में लखनऊ का परिवार सवार था। घटना के दौरान कार में चार लोग बैठे हुए थे। थाना ताजगंज प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि या अन्य सामान का नुकसान नहीं हुआ है। कार पूरी तरह जल गई है। परिवार लोग अब किसी दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
---------------------
आगरा। जिले के एकलव्य स्टेडियम में रविवार को अग्निवीर सेना भर्ती की लिखित परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू होकर एक घंटा चलेगी। परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों को रात 12 बजे से ही स्टेडियम में प्रवेश देना सेना ने शुरू कर दिया गया। सिपाही जीडी के साथ-साथ सिपाही ट्रेडमैन की लिखित परीक्षा के लिए 12 जनपदों के अभ्यर्थी एक दिन पहले ही आगरा पहुंच चुके थे।
सितंबर-अक्तूबर 2022 में आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज में सेना की अग्निवीर भर्ती आयोजित हुई थी। भर्ती में दौड़, मेडिकल में चयनित अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी। भर्ती अधिकारी कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि रविवार को सेना के भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले 12 जनपदों के करीब 3500 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे।
रात 12 बजे से अभ्यर्थियों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाने लगा। अंदर उनके कागजात, प्रवेश पत्र, फिंगरप्रिंट सहित अन्य जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर उन्हें लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति प्रदान की गई। कर्नल सुदेश भांगरा ने बताया कि लिखित परीक्षा के बाद उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का परिणाम जल्द जारी किया जाएगा।
______________________
Post a Comment
0 Comments