खबरें आगरा की...........
आगरा। शहर में एक बार फिर 'सांसद खेल स्पर्धा' का आयोजन होने जा रहा है। सांसद खेल स्पर्धा 19 जनवरी से शुरू होगी जो 22 जनवरी तक एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में चलेगी। सांसद खेल स्पर्धा आयोजन की जानकारी केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
इसके बाद इस स्पर्धा को सफल बनाने के लिए एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही विभिन्न खेलों के कुछ खिलाड़ियों के साथ बैठक संपन्न हुई। सांसद खेल स्पर्धा का इस बार मुख्य आकर्षण का केंद्र मैराथन दौड़ होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री का कहना है कि G-20 समिट इस बार भारत में हो रहा है और उसकी कुछ बैठक आगरा में भी होनी है। विभिन्न देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके प्रतिनिधि आगरा ताजमहल देखने जरूर आएंगे। इसीलिए इस मैराथन के माध्यम से लोगों को जी-20 के प्रति जागरूक बनाने और शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संदेश दिया जाएगा। इस खेल स्पर्धा में सभी खेलों को शामिल किया जा रहा है। पिछली बार ताइक्वांडो, क्रॉस और शूटिंग के साथ टेनिस गेम शामिल नहीं हुआ था। इसलिए इस बार इन खेलों को भी शामिल किया जा रहा है। इस दौरान अप्सा अध्यक्ष सुशील गुप्ता, महानगर अध्यक्ष भानु महाजन, विधायक धर्मपाल सिंह, विधायक जीएस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे, एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद्र, अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र सिंह सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।
_____________________
मनचले ने युवती पर टॉयलेट क्लीनर फेंका
आगरा। आगरा के थाना सदर अंतर्गत एक मनचले ने युवती का जीना दुश्वार कर दिया है। बुधवार युवक ने युवती पर टॉयलेट क्लीनर फेंक दिया। युवती ने भागकर अपने आप को बचाया। युवती के हेलमेट पर टॉयलेट क्लीनर की छींटे गिरे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उसकी तलाश की जा रही है।
पीड़ित युवती सदर क्षेत्र में मुस्तफा क्वार्टर इलाके की निवासी है। युवती ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2018 में बीकॉम की परीक्षा पास की थी। इलाके के सौरभ शर्मा ने उसके साथ परीक्षा दी थी। उस समय उसका मोबाइल नंबर ले लिया था। उसे फोन पर बातचीत करता था। अचानक उसका व्यवहार बदल गया। वह उल्टी सीधी बातें करना लगा। जब युवती ने उससे बात करना बंद कर दिया तो आरोपी ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। परेशान करने लगा। बुधवार को वह स्कूटी से जा रही थी। आरोपी ने रास्ते में उसे रोक लिया। वो भी स्कूटी से आया था। उसे जमीन पर गिरा लिया। उसकी लज्जा भंग का प्रयास किया। डिग्गी से टायलेट क्लीनर निकाला उस पर डालने का प्रयास किया। वह घबरा गई। उसे लगा कि आरोपित तेजाब लेकर आया है। युवती ने बचने के लिए दौड़ लगा दी। मगर, आरोपी ने पीछे से कुछ उसके ऊपर फेंक दिया। दो-चार बूंद हेलमेट पर गिरीं। वह दहशत में है। आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी है।
----------------------------------
कृष्ण चन्द्र सहाय स्मृति सम्मान समारोह 5 को
आगरा। सत्ता व सम्पत्ति से दूर रहने वाले, चम्बल घाटी शांति मिशन को समर्पित, गांधीवादी, देहदानी स्वतंत्रता सेनानी कृष्ण चन्द्र सहाय की तृतीय पुण्य तिथि पर 05 जनवरी को ‘कृष्ण चन्द्र सहाय स्मृति सम्मान समारोह ’ का आयोजन यूथ हॉस्टल, संजय प्लेस आगरा पर दोपहर 2.30 बजे से होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि जल पुरुष रोमन मेग्सैसे पुरस्कार से सम्मानित तरूण भारत संघ के महासचिव श्री राजेन्द्र सिंह होंगे। अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन करेंगे। वरिष्ठ गांधीवादी रमेश चन्द्र शर्मा ‘रमेश भैया’ दिल्ली, शोभा शाखरवाडे, नागपुर से बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।
_____________________________
Post a Comment
0 Comments