खबरें आगरा की........
आगरा, 17 जनवरी। यहां आगरा किला में मंगलवार को पार्टी का झंडा लेकर प्रवेश करने को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं को गेट पर ही रोक दिया गया। इस बात को लेकर सुरक्षाकर्मियों से उनकी काफी देर तक नोकझोंक होती रही।
महाराष्ट्र से शिवसेना के लगभग ढाई दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता आगरा किला पहुंचे थे। उनके हाथ में पार्टी का झंडा था। इसे देखकर सुरक्षाकर्मियों ने झंडे के साथ किले में उन्हें प्रवेश देने से रोक दिया। इसको लेकर शिवसेना के कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों की बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही। बाद में पुलिस ने बात कर मामले को सुलझाया।
_______________________
आगरा। पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर जिले पर दिख रहा है। आगामी तीन से चार दिनों तक शीत लहर चलेगी। गलन और ठिठुरन पीछा नहीं छोड़ेगी। न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस (से.) के मध्य रहेगा। सुबह हल्का कोहरा लोगों को परेशान करेगा।
मौसम विभाग के अनुसार 22 से 25 जनवरी के मध्य वर्षा होगी। सोमवार को प्रदेश में आगरा तीसरा सबसे ठंडा शहर रहा। पहले नंबर पर कानपुर 2.6 डिग्री से., दूसरे नंबर पर फतेहपुर 3.2 डिग्री से. रहा। सुबह हल्का कोहरा रहा फिर धूप निकल आई। तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान में आधा डिग्री से. की बढ़ोतरी हुई और यह 19 डिग्री से. पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री से. की कमी आई और यह 3.4 डिग्री से. पर पहुंच गया। मौसम विभाग के निदेशक डा. दानिश ने बताया कि तीन से चार दिनों तक शीत लहर चलेगी। गलन व ठिठुरन लोगों को परेशान करेगी। जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के बार्डर पर पश्चिमी विक्षोभ विकसित हो रहा है।
_________________________
आगरा। संजय प्लेस स्थित शांता टावर में दीवार पर लगी हिंदू देवी-देवताओं की टाइल्स को लेकर हिंदू महासभा ने हंगामा किया। अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए टाइल्स हटा दीं। कार्यकर्ताओं को कहना था कि जहां पर इस तरह की टाइल्स लगी हैं, वहां से टाइल्स को हटाया जाएगा।
संजय प्लेस में स्थित शांता टावर में तीसरे फ्लोर पर टाइल्स में हिंदू देवी-देवताओं की टाइल्स भी हैं। यहां पर आते-जाते लोग पान और गुटखे की पीक मारते हैं। मंगलवार सुबह हिंदू महासभा के कार्यकर्ता सौरभ शर्मा साथियों के साथ शांता टावर पहुंचे। उन्होंने यहां पर छौनी और हथौड़े से टाइल्स हटाना शुरू कर दिया। टाइल्स हटाते देख आफिस और बिल्डिंग लोग आ गए। हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जहां पर भी देवी-देवता की टाइल्स लगी हैं, उन्हें वो हटा देंगे। कार्यकर्ताओं को देखकर किसी ने विरोध नहीं किया।
____________________________
Post a Comment
0 Comments