नगर निगम कोठी मीना बाजार को बना रहा लैंडफिल साइट?

आगरा, 05 जनवरी। कोठी मीना बाजार मैदान पर नगर निगम द्वारा बिना किसी की अनुमति के जबरदस्ती का लैंडफिल साइट बना दिया गया है। सर्वविदित है कि इस मैदान पर बड़े-बड़े कार्यक्रम होते रहते हैं। इसके बावजूद मैदान के कोने में दोनों साइड पर निर्माण कराया जा रहा है। एक तरफ तालाब को पाटकर मलबा भरा जा रहा है, दूसरी ओर बिना किसी शेड के यह साइड बना दिया गया है।
नगर निगम की गाड़ियां यहां कूड़ा डाल रही हैं, जिससे यहां अनेक पशु इकट्ठे होते हैं और गंदगी को बढ़ावा देते रहते हैं। निगम के कर्मचारी के अलावा कूड़ा बीनने वाले अक्सर करके हाथ तापने के चक्कर में आग लगाकर प्रदूषण करते रहते हैं। यही लोग कूड़े में भी आग लगाते रहते हैं। यहां आने वाली नगर निगम की गाड़ियों पर नंबर प्लेट तक नहीं होती है। अगर किसी से कोई दुर्घटना हो जाए तो पता ही नहीं चल पायेगा कि कौन सी गाड़ी क्या करके चली गई?
आम आदमी पार्टी के नेता कपिल वाजपेयी का कहना है कि यह जमीन नगर निगम की नहीं है, जिसके ऊपर कूड़ा डम्प किया जा रहा है। यहां से मात्र 50 मीटर दूरी पर महिलाओं और बच्चों का निजी अस्पताल भी है। आसपास पूरे क्षेत्र में दुर्गन्ध फैलती रहती है।
_______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments